Raipur Fire Factory Accident , रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की बड़ी घटनाओं ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया। पहली घटना सरोरा के बजरंग नगर स्थित स्टील क्राफ्ट फर्नीचर (गद्दा-अलमारी) फैक्ट्री की है, जहां वेल्डिंग के दौरान अचानक लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। फैक्ट्री परिसर में मौजूद कर्मचारी बाहर भाग निकले, लेकिन कई मजदूरों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
वेल्डिंग के दौरान उठा चिंगारी का गुबार, फैक्ट्री में लगी भीषण आग
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम चल रहा था। इस दौरान निकली चिंगारी पास रखे गद्दों और फोम पर गिर गई, जो पलभर में ही आग की लपटों में बदल गई। कुछ ही मिनटों में पूरा परिसर धुएं और आग से भर गया। फोम, गद्दे और लकड़ी जैसे सामान होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई।
दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर, रेस्क्यू जारी
घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की कई फायर ब्रिगेड गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन फोम और कपड़े की वजह से आग काबू में आने में समय लग रहा है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के पीछे वाले हिस्से में कुछ मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू टीम उन्हें बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।
धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई दिया
आग लगने के बाद उठे गहरे काले धुएं का गुबार आसपास के इलाकों से साफ दिखाई दे रहा था। स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिससे भीड़ बढ़ने पर पुलिस को व्यवस्था संभालनी पड़ी। अधिकारी लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।
दूसरी घटना: इलेक्ट्रिक वाहन शॉर्ट सर्किट से जलकर खाक
इधर, दूसरी आगजनी की घटना माना क्षेत्र में सामने आई, जहां एक इलेक्ट्रिक वाहन (ई-स्कूटर) अचानक धुआं छोड़ने लगा। देखते ही देखते वाहन में आग भड़क उठी और कुछ ही मिनट में पूरा ई-स्कूटर जलकर खाक हो गया। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जता रही है।
प्रशासन अलर्ट मोड में
लगातार दो घटनाओं ने शहर में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। नगर निगम और पुलिस विभाग ने औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की जांच के आदेश दिए हैं। फैक्ट्री में फायर सेफ्टी सिस्टम की स्थिति भी जांच के दायरे में है।
स्थानीय लोग बोले—सुरक्षा मानक कमजोर
सरोरा के लोगों का कहना है कि इलाके की कई फैक्ट्रियों में सुरक्षा उपकरण पुराने हैं या पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन तत्काल निरीक्षण कर कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके।
