रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले आज बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। बैठक मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन रायपुर में आयोजित की गई है।
सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट में कई अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। विशेष रूप से आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार अपनी रणनीति तय करेगी। साथ ही विभिन्न विभागों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावनाएं हैं।
सरकारी योजनाओं की प्रगति, प्रशासनिक निर्णयों और बजट से जुड़े मुद्दे भी एजेंडे में शामिल होने की संभावना है। बैठक में सभी मंत्री मौजूद हैं और चर्चा जारी है।
There is no ads to display, Please add some
