कभी टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल रहे राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की शादी को खत्म हुए सालों बीत गए, लेकिन हाल ही में राजा चौधरी ने एक पुराने रिश्ते पर नई चोट कर दी है। पिंकविला के हिंदी रश पॉडकास्ट पर खुलकर बोलते हुए राजा ने श्वेता तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके मुताबिक, श्वेता का अपने पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के सह-कलाकार सीजेन खान के साथ रिश्ता था और ये बात वो आज भी नहीं भूल पाए हैं। उन्होंने श्वेता तिवारी दूसरे पति अभिनव को लेकर भी बात की और दावा किया कि वो उनके पास आकर रोए थे। एक्टर का कहना है कि श्वेता अभिनव को पहले भाई कहा करती थी, बाद में उन्हीं से शादी की और ये राजा के लिए शॉकिंग था। बेटी पलक को उनसे और उनके परिवार से दूर रखने का भी राजा चौधरी ने आरोप लगाया है।
टीम इंडिया और IPL में खेलकर कितना कमाते हैं कप्तान शुभमन गिल, आखिर कितनी संपत्ति के हैं मालिक
इस एक्टर से था रिश्ता
राजा चौधरी ने यह भी कहा कि उनका और श्वेता का रिश्ता बहुत पहले ही खत्म हो जाना चाहिए था। राजा ने कहा, ‘हमारा तलाक 2012 में हुआ, लेकिन सच्चाई ये है कि हमें 2003 में ही अलग हो जाना चाहिए था।’ उन्होंने इस रिश्ते में दरार की शुरुआत की एक घटना का जिक्र किया, जब वह एक जरूरी काम से ‘कसौटी जिंदगी की के सेट’ पर श्वेता से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने बताया, ‘मेरी गाड़ी में कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स थे तो मैं शूटिंग सेट पर पहुंचा। तभी देखा कि श्वेता किसी शूटिंग में नहीं, बल्कि सीजेन के साथ गाड़ी में बैठकर आ रही थी। सुबह से शूट चल रहा था, लेकिन दोनों अभी तक सेट पर नहीं पहुंचे थे।’ उस वक्त उन्होंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया और इसे एक प्रोफेशनल मीटिंग मान लिया, लेकिन वक्त के साथ वो मंजर उनकी यादों में गहराई से दर्ज हो गया।
CG NEWS : रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया पटवारी, ACB की कार्रवाई से हड़कंप
अभिनव को भाई कहती थीं श्वेता
राजा चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके निजी जीवन से जुड़े कई चौंकाने वाले दावे किए। उन्होंने कहा, ‘वो हर किसी को भाई कहती थी। अभिनव कोहली को भी शुरू में ‘भाई’ कहा जाता था। बोली थी कि वो उसके भाई का दोस्त है, लेकिन बाद में वही ‘भाई’ उसका लवर बना और फिर पति। ये बहुत बुरी कहानी है।’ राजा का आरोप सिर्फ वहीं तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने दावा किया कि श्वेता उन्हें उनकी बेटी पलक से दूर कर रही हैं, जबकि श्वेता अपने बेटे रेयांश को उनके दूसरे पति अभिनव कोहली से भी अलग कर रही हैं, कोर्ट की अनुमति होने के बावजूद। राजा ने यह भी बताया कि जब श्वेता ने दूसरी शादी की थी तो कुछ समय बाद अभिनव खुद उनके पास भावुक होकर आए थे। राजा ने कहा, ‘वो रोते हुए मेरे पास आया और बोला – अब मैं क्या करूं? मैं तो श्वेता के साथ तब भी था जब तुम्हारा तलाक चल रहा था, और अब वही सब मेरे साथ हो रहा है।’
श्वेता तिवारी ने पहले कही थी ये बात
दिलचस्प बात ये है कि श्वेता तिवारी ने इन अफवाहों को पहले ही खारिज कर दिया था। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था, ‘कथित तौर पर मेरा कई लोगों के साथ अफेयर रहा है! कब? कहां? क्या किसी ने मुझे कभी किसी रेस्टोरेंट, कॉफी शॉप या पार्टी में देखा है?’ उन्होंने आगे जोड़ा, ‘मैं तो महीने के 30 दिन काम करती थी, अफेयर करने का समय कहां से लाऊं?’ श्वेता ने यह भी कहा, ‘लोग कहते हैं कि मैंने हाल ही में सीजेन से सुलह कर ली है। मैं क्यों करूंगी? मैं उससे नफरत करती हूं!’
रिश्तों की उलझी परतें
राजा और श्वेता की शादी 1998 में हुई थी, जब दोनों करियर की शुरुआत कर रहे थे। साथ में उन्होंने एक बेटी पलक तिवारी को जन्म दिया। यह जोड़ी नच बलिए सीजन 2 में भी एक साथ नजर आई थी, लेकिन 2007 में श्वेता ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की और उनका 9 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया। इसके बाद राजा ने 2015 में दिल्ली की कॉर्पोरेट प्रोफेशनल श्वेता सूद से शादी की, लेकिन यह शादी भी ज्यादा वक्त नहीं टिक सकी। 2022 में उन्होंने इस रिश्ते से भी तलाक ले लिया।