बांग्लादेश क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 78 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच के साथ बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज गंवा दी थी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा था। अब बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हर फॉर्मेट में अलग कप्तान समझदारी नहीं है।

CG Crime – पुरानी रंजिश में 3 सगी बहनों पर चापड़ से हमला, आरोपी अमन पटेल गिरफ्तार

नजमुल हसन ने कही ये बात

नजमुल हसन शान्तो ने कहा कि मैं अब टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान नहीं रहना चाहता हूं। मैंने टीम के अच्छे के लिए यह फैसला लिया है और मुझे लगता है कि इससे टीम को मदद मिलेगी। मैं पिछले कुछ समय से ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहा हूं। मुझे लगता है कि तीन अलग-अलग कप्तान तीन फॉर्मेट में समझदारी नहीं है। मुझे नहीं पता है कि बोर्ड इस बारे में क्या सोचेगा। मैं उनके हर फैसले का समर्थन करूंगा। यह मेरा पर्सनल फैसला है। मुझे लगता है कि टीम के लिए तीन अलग-अलग कप्तानों से निपटना मुश्किल होगा।

रायपुर में गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग, काम कर रहे कर्मचारी की जलकर मौत

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लिटन दास हैं बांग्लादेश के कप्तान

नजमुल हसन शान्तो बांग्लादेश के वनडे टीम के कप्तान भी थे। लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह मेहदी हसन मिराज को कप्तान बना दिया था। ऐसा माना जा रहा था कि वह वनडे के कैप्टन बने रहना चाहते थे। जबकि टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी उन्होंने अपनी इच्छा से छोड़ी थी और उनकी जगह लिटन दास कप्तान बने थे। अगर नजमुल बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान बने रहते, तो बांग्लादेश के पास हर फॉर्मेट में अलग कप्तान हो जाता।

नजमुल ने 14 टेस्ट मैचों में की बांग्लादेश की कप्तानी

नजमुल हसन शान्तो ने बांग्लादेश की टीम के लिए कुल 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें से टीम ने सिर्फ चार में जीत हासिल की और 9 में उसे हार का सामना करना पड़ा। जबकि एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर पर टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी, तब कप्तानी की जिम्मेदारी नजमुल के पास ही थी।

बांग्लादेश के लिए खेले तीनों फॉर्मेट

नजमुल हसन शान्तो ने बांग्लादेश की टीम के लिए 37 टेस्ट मैचों में कुल 2189 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से  7 शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर 1565 रन दर्ज थे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने कुल 987 रन बनाए थे।

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version