Aaj Ka Panchang 8 December 2025: आज 8 दिसंबर 2025 दिन सोमवार है. पंचांग के अनुसार पौष कृष्ण पक्ष चतुर्थी उपरांत पंचमी तिथि है. हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं. आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य एवं आध्यात्मिक गुरु डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 8 दिसंबर के पंचांग के जरिए आज का शुभ मुहूर्त और अशुभ समय…
Aaj Ka Panchang 08 दिसम्बर 2025 दिन सोमवार
पौष कृष्ण पक्ष चतुर्थी रात -09:18 उपरांत पंचमी
श्री शुभ संवत-2082,शाके-1947,हिजरी सन-1446-47
सूर्योदय 06:23
सूर्यास्त-04:59
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- पुनर्वसु उपरांत पुष्य , योग -ब्रह्म ,करण -वा ,
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार -सूर्य- वृश्चिक ,
चंद्रमा- कर्क , मंगल-धनु , बुध- वृश्चिक , गुरु-कर्क ,शुक्र-
वृश्चिक ,शनि-कुम्भ ,राहु-कुम्भ , केतु-सिंह
चौघड़िया दिन सोमवार
प्रातः06:00 से 07:30 अमृत
प्रात:07:30 से 09:00 तक काल
प्रातः 09:00 से 10:30 तक शुभ
प्रातः10:30 से 12:00 रोग
दोपहर: 12:00 से 01:30 उद्वेग
दोपहरः 01:30 से 03:00 तक चर
दोपहरः 03:00 से 04:30 तक लाभ
शामः 04:30 से 06:00 तक अमृत
उपाय
प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं।
आराधनाः“ऊँ जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते”।।
खरीदारी के लिए शुभ समयः
शामः 04:30 से 06:00 तक
राहु काल: प्रातःकाल 7:30 से 9:00 बजे तक
दिशाशूल-पूर्व एवं आग्नेय
।।अथ राशि फलम्।
There is no ads to display, Please add some
