C.G Crime News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से ऐसी नई-नवेली दुल्हन की खौफनाक तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप भी सहम जाएंगे कि कैसे एक नई-नवेली दुल्हन ने शादी के महीने दिन बाद ही अपने पति को खाने में कीड़े-मकोड़े मारने की दवा मिलाकर खिला दिया और उसकी जान ले ली. जानकारी सामने आई है कि दुल्हन ने तीन बार जहर देकर पति को मारने की कोशिश की. लेकिन, चौथी बार में कामयाब हुई और पति की हत्या के खौफनाक घटना को अंजाम दे दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी दुल्हनिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एयर इंडिया का बड़ा फैसला, उड़ानों की संख्या घटाई; बताई ये वजह
क्या है पति को मारने का पूरा मामला?
पूरा मामला झारखंड के रंका थाना क्षेत्र के बाहोकुदर गांव का है, जहां के रहने वाले 22 साल के बुद्नाथ की शादी 11 मई को बलरामपुर के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र इलाके की बिशनपुर गांव की रहने वाली सुनीता से हुई थी. सुनीता शादी के बाद कुछ दिन अपने ससुराल में रही, फिर अपने मायके चली आई. बार-बार ससुराल पक्ष वालों के कहने पर भी ससुराल जाने से इंकार करती रही. फिर ससुराल पक्ष वालों ने 5 जून को सामाजिक बैठक की. बैठक में हुए फैसले की वजह से नई नवेली दुल्हन सुनीता को अपने ससुराल जाना पड़ा, लेकिन वह अपने पति से छुटकारा चाह रही थी.उसे अपने पति के साथ रहने का बिल्कुल भी मन नहीं था.
विजय देवरकोंडा की मुश्किलें बढ़ीं, आदिवासी समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी, SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज
इस वजह से कर दी हत्या
जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला सुनीता को लड़का पसंद नहीं था. बावजूद इसके, उसके घर वालों ने जबरन बूढ़ानाथ के साथ उसकी शादी कर दी. शादी के तीन-चार दिन बाद से ही आरोपी महिला अपने पति को अपने रास्ते से हटाने के लिए कई साजिशें रचने लगी. इससे पहले भी तीन बार पति को उसके खाने में जहर मिलाकर खिलाने की कोशिश आरोपी महिला ने की थी. लेकिन, नाकाम साबित रही. हालांकि बैठक के बाद आरोपी महिला जब अपने ससुराल आ रही थी, तो पहले बाजार गई, बाजार से कीड़े मारने की दवाई खरीदी और ससुराल जाकर अपने पति के लिए चिकन भात बनाई, जिसमें दवाई को मिलाकर खिलाया और मृतक बूढ़ानाथ की मौत हो गई.
पुलिस ने लिया हिरासत में
पूरे मामले को लेकर रंका अनुमंडल के एसडीओपी रोहित रंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की मां ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा खाना खाकर सोया था और उसकी मौत हो गई. परिजनों के कहे और शिकायत के अनुसार पुलिस ने मृतक की पत्नी को अपने हिरासत में लिया और पूछताछ की. महिला ने पहले मृतक की मां के ऊपर ही हत्या का आरोप लगा दिया. कड़ाई से पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया. फिलहाल आरोपी महिला को रंका पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया है.
There is no ads to display, Please add some
