चोरी के दोनो आरोपी को चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजे गये जेल

आरोपियो के कब्जे से एक लाख एक हजार रूपये बरामद

  ग्राम कनसिंघी के दुकानदार के घर चोरो ने किया हाथ साफ 

छुरा (गंगा प्रकाश)। मामला थाना छुरा क्षेत्र है जहां बीते दिवस सोमवार को ग्राम कनसिंघी निवासी प्रार्थी सुनील सिंह ने थाना छुरा पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना के पहले दिन वह अपनी पत्नी के साथ घरेलू कार्य से धमतरी गया हुआ था । रात्रि करीबन 11:20 बजे वापस आकर देखा तो घर के मेनगेट , कमरे के दरवाजे का ताला टुटा हुआ है तथा कमरे के अंदर रखे आलमारी के लॉकर से नकदी रकम एक लाख दस हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना प्रभारी छुरा द्वारा तत्परता से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 171/2022 धारा 457. 380 पंजीबद्ध किया गया । गंभीर अपराध की सूचना पर जिला गरियाबंद के कप्तान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा निर्देश , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक व उपपुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा के पर्यवेक्षण में तत्काल छुरा पुलिस टीम एवं गरियाबंद की स्पेशल टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की तथा रिपोर्ट के चंद घंटो के भीतर ही गांव के संदेही कोमल नायक एवं बलराम नेताम को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ किया गया । जिन्होंने अपना अपना जुर्म स्वीकार करते हुए प्रार्थी के घर से रात्रि में लोहे के राड से ताला तोड़कर आलमारी में रखे एक लाख दस हजार रूपये को चोरी कर आपस में साठ हजार व पचास हजार रूपया बांट लेना तथा चोरी के रूपयों में से नौ हजार रूपये खर्च कर लेना बताने पर आरोपियों के कब्जे से एक लाख एक हजार रूपये तथा घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड को जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है । 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर , सउनि सुरेश कुमार निषाद , प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा , स्पेशल टीम से प्रधान आरक्षक अंगद राव , जयप्रकाश मिश्रा , चुडामणी देवता , आरक्षक यादराम ध्रुव , सुशील पाठक , रवि सिन्हा , हरीश सिन्हा का विशेष योगदान रहा । 

नाम आरोपी : 01. कोमल नायक पिता घनश्याम नायक उम्र 21 वर्ष 02. बलराम नेताम पिता कोमल सिंह नेताम उम्र 22 वर्ष साकिनान कनसिंघी थाना छुरा जिला गरियाबंद ( छ 0 ग 0 )

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *