
पटेल दंपति ने कहा, शादी के मण्डप जैसा लग रहा मतदान केन्द्र



विधानसभा आम निर्वाचन-2023
उत्तर बस्तर कांकेर (गंगा प्रकाश)। विधानसभा आम निर्वाचन के तहत कांकेर जिले के मतदान केंद्रों में मतदाताओं की दंपति और परिजनों को प्रोत्साहित करने “हम साथ साथ हैं“ थीम पर आधारित सेल्फी कॉर्नर बनाए गए थे, जहां पर मतदान के बाद मतदाताओं ने सपरिवार सेल्फी लेकर अपनी खुशी का इजहार किया। कांकेर शहर के माहुरबंद पारा के आदर्श मतदान केन्द्र में सुबह से वोट डालने आए पटेल दंपति ने वोट करने बाद “हम साथ साथ हैं“ सेल्फी कॉर्नर में फोटो भी खिंचाई। 74 वर्षीय श्रीमती मीना पटेल ने बताया कि वह इतने सालों से वोट करती आ रही है, लेकिन ऐसी उम्दा व्यवस्था पहली बार दिखी। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ को ऐसा सजाया गया है जैसे यह शादी का मण्डप हो। उनके पति रामनारायण पटेल ने भी मतदान केन्द्र की तारीफ करते हुए कहा कि जीवन में पहली बार इतने खुशनुमा माहौल में वोट करने का अवसर मिला। इसी तरह स्थानीय रहवासी राहुल आमाडार और उनकी पत्नी श्रीमती ममता यादव ने भी मतदान केन्द्र की खूबसूरती देखकर हतप्रभ रह गए। श्रीमती यादव ने बताया कि उनकी शादी हाल ही में हुई है और उन्होंने पहली बार मतदान किया। उन्होंने शरमाते हुए कहा कि मतदान केन्द्र की साज-सज्जा को देखकर उनकी शादी वाला दिन याद आ गया। उनके पति राहुल ने भी आदर्श मतदान केन्द्र की व्यवस्था देखकर काफी खुश हो गए।
इसी केन्द्र में पहली बार वोट करने आई दो बहने कुमारी मेघा और वर्षा जैन ने भी मतदान करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका मतदान करने का पहला अनुभव काफी सकारात्मक रहा, ऐसी ही सुविधाएं हर बूथ पर होनी चाहिए। इसी तरह बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा कुमारी काजल मण्डावी ने भी आदर्श मतदान केन्द्र माहुरबंदपारा की सजावट देखकर मंत्रमुग्ध हो गईं। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए थे, जहां पर आकर्षक ढ़ंग से साज-सज्जा कर अनेक सुविधाएं विकसित की गई, जिसका परिणाम काफी अनुकूल एवं सकारात्मक रहा।