
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत राज्य शासन के आदेशानुसार प्रत्येक विद्यालयो में शिक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एफ एल एन प्रकोष्ठ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा से टी सी जायसवाल एवं राजमोहन श्रीवास्तव विकासखंड फिंगेश्वर के दौरे पर थ। उनके साथ में विकासखंड श्रोत समन्वयक सुभाष शर्मा, राजिम समन्वयक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर एवं बकली समन्वयक संतोष कुमार साहू उपस्थित रहे। राज्य कार्यालय प्रभारी जायसवाल ने कहा कि बच्चो को पुस्तकीय ज्ञान के अलावा विभिन्न कौशलो की जानकारी भी होनी चाहिए जिस प्रकार बढ़ाई लकड़ी के कामों में, राजमिस्त्री मकान बनाने में, कोई कलाकार अपने कला में पारंगत होते है जिससे उनका रोजगार चलता है साथ ही लोग उनके हुनर और प्रतिभा के कारण जानते है। उसी प्रकार से बच्चो को छोटे छोटे कार्यो को सीखना चाहिए। डिजिटल प्रभारी श्रीवास्तव ने बताया कि आज बहुत सारे कार्यों के लिए हम डिजिटल तकनीक पर निर्भर रहते है जैसे ए टी एम से पैसा निकालना मोबाइल से इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करना इंस्टाग्राम और यूट्यूब के माध्यम से अपने पहचान बना सकते है तथा जानकारियों को आदान प्रदान कर सकते है। कार्यालयों की बहुत सारी जानकारियां वॉट्स ऐप के माध्यम से भेजा जा सकता है। दूर में रहने वाले रिश्तेदारों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से बात कर सकते हैं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रावड़ की छात्रा कुमारी डिम्पल मन्नाडे एवम साथियो ने मिलकर इंस्ट्राग्राम में स्वयं वीडियो अपलोड करके सारे बच्चो को दिखाए। राज्य कार्यालय से आए टीम के द्वारा बच्चो की तारीफ की गई। आज विकासखण्ड फिंगेश्वर के अंतर्गत विभिन्न विद्यालय प्राथमिक बालक शाला राजिम संकुल केन्द्र राजिम, प्राथमिक शाला एवम पूर्व माध्यमिक शाला रावड़, संकुल केंद्र बकली, पूर्व माध्यमिक शाला कोमा प्राथमिक शाला सेमरतरा संकुल केंद्र बेलटुकरी के दौरा राज्य की टीम द्वारा किया गया।