फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। विकासखण्ड की सभी सहकारी समिति के कर्मचारियों की हड़ताल से धान की सरकारी खरीदी की कि जा रही तैयारी रूक गई है। 14 नवंबर से सहकारी समिति द्वारा समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू होना है, परंतु 4 नवंबर से सहकारी समिति के कर्मचारियों ने अपनी 3 सूत्रीय मांग के चलते अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है। इसके साथ ही सहकारी समितियों की हड़ताल की वजह से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में ताला लटकने से किसानों व आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली त्यौहार के बाद हर किसी को राशन की आवश्यकता होती है, ऐसे समय में एकाएक हड़ताल से कामकाज पूरी तरह ठप है। वहीं 14 नवंबर से की जाने वाली धान खरीदी की तैयारियॉ बुरी तरह से प्रभावित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार सूखत की मांग को लेकर प्रदेश भर की सहकारी समितियॉ अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। समिति प्रबंधक के अनुसार गत वर्श बरदाना की राशि ब्याज अनुदान अभी तक समितियों को अप्राप्त है। पूर्व में समिति के सदस्यों द्वारा शासन-प्रशासन के मंत्रियों को भी आवेदन पत्र दिया गया था। किंतु, इस पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं हुई। इसके चलते आक्रोशित सहकारी कर्मियों ने आंदोलन शुरू कर दिया। हड़ताल के दूसरे दिन भी सभी सहकारी समितियों में ताला लटका हुआ था। जिसके कारण हितग्राहियों का चावल, मिटटी तेल, शक्कर तथा अन्य सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। किसानों का कामकाज नहीं हो पा रहा है। हड़तालियों में प्रबंधक लिपिक, सहायक लिपिक, ऑपरेटर, विक्रेता, चपरासी, चौकीदार आदि शामिल है। यदि समय रहते इनकी मांगों का निराकरण नहीं होने से धान खरीदी प्रभावित होने के साथ साथ सभी हितग्राहियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
सेवा सहकारी समिति में वीरानी छाई राशन दुकानों में भी लटका ताला
Related Posts
ब्रेकिंग:देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली संजीवनी, शिक्षक की डॉक्टर बेटी मुस्कान तिवारी की पोस्टिंग
Sponsor: देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली संजीवनी, शिक्षक की डॉक्टर बेटी मुस्कान तिवारी की पोस्टिंग
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2025 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.