अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम के महिलाओं को सम्मानित किया
छुरा (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद जिला छुरा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरकड़ा में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को सरपंच श्रीमती कीर्तिलता दीवान एवं पंचगण ने गांव के बुजुर्ग महिलाओं, महिला समूह के महिलाओ, सफाई समिति के महिलाओ का श्री फल,साल से सम्मानित किया। सरपंच श्रीमती कीर्तिलता दीवान ने कहा कि महिला घर समाज प्रदेश देश में अपनी पहचान बनाने में सफल हो रही है साथ ही महिला आगे बढ़ेगी तभी सबका विकास होगा हमारे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओ को आगे बढ़ाने में विशेष रूप से अनेकों योजनाएं चलाई जा रही। हम सबको मिलकर गांव के विकास में काम करना है। कार्यक्रम को अधिवक्ता डी आर निषाद ने संचालित करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित सरपंच पंचगण मिलकर गांव के विकास में काम करे ग्राम के वरिष्ठ नागरिक लालजी राजू निषाद, चंदुलाल साहु, संतोष निषाद, भुवन निषाद, मंथीर निषाद एवं सभी पंचगण उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some
