तेजतर्रार और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अप्रोच वाले SP रजनेश सिंह की सख्त रणनीति — फौलादी सुरक्षा के आगे उपद्रवी पस्त, बिलासपुर में सौहार्दपूर्ण रही होली

 

इस बार SP रजनेश सिंह की सूझबूझ और कड़ी रणनीति के चलते “सेंसेटिव बिलासपुर” इस बार “सेंसिबल बिलासपुर” बन गया

 अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अप्रोच वाले SP रजनेश सिंह का सख्त संदेश — “जो कानून तोड़ेगा, वो बख्शा नहीं जाएगा!

 खुद फील्ड में उतरकर SP ने संभाली कमान, हर चौक-चौराहे पर पुलिस का कड़ा पहरा

ASP अर्चना झा, प्रशिक्षु IPS सुमित सिंह और SDOP नूपुर उपाध्याय के नेतृत्व में फुलप्रूफ सुरक्षा घेरा

 

बिलासपुर (गंगा प्रकाश)। “जो कानून तोड़ेगा, वो बख्शा नहीं जाएगा!” — ये थे बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) रजनेश सिंह के सख्त शब्द, जिन्होंने अपनी तेज रणनीति और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अप्रोच के चलते इस बार बिलासपुर को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण होली का उदाहरण बना दिया।

इस बार होली और जुम्मे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण प्रशासन के लिए कानून-व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती थी। हालांकि, SP रजनेश सिंह की सूझबूझ, सतर्कता और जीरो टॉलरेंस अप्रोच ने बिलासपुर को “संवेदनशील” से “संज्ञानशील” (सेंसिबल) बिलासपुर बना दिया।

होली के दौरान बिलासपुर पुलिस कल रात से ही अलर्ट मोड में थी। जिलेभर में पुलिस जवानों ने बिना रुके ड्यूटी पर डटे रहकर चौकसी का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया।

होली के दिन SP रजनेश सिंह खुद फील्ड में उतरे और गश्त के दौरान हर प्रमुख चौक-चौराहे और संवेदनशील इलाकों में जवानों को निर्देशित किया। उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “आपकी मेहनत के कारण बिलासपुर सुरक्षित है। आपकी चौकसी ही आमजन को सुरक्षित और आनंदमय होली का अवसर दे रही है।”

SP ने खुद आगे बढ़कर हर फिक्स पॉइंट पर तैनात जवानों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा, “शांति और सुरक्षा से समझौता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

बिलासपुर पुलिस ने बीते 24 घंटे से अधिक समय तक बिना रुके हर गली, हर चौक, हर बाजार और संवेदनशील क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

हर प्रमुख धार्मिक स्थल, चौक-चौराहे और संभावित भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जवान अलर्ट मोड पर रहे। हर संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी गई, जिससे उपद्रवियों को किसी भी प्रकार का मौका नहीं मिल सका।

इस दौरान ASP अर्चना झा, प्रशिक्षु IPS सुमित सिंह और SDOP नूपुर उपाध्याय के नेतृत्व में भी विशेष गश्त की गई। कोटा क्षेत्र में ASP अर्चना झा और उनकी टीम ने फुलप्रूफ सुरक्षा का ऐसा घेरा बनाया कि उपद्रवियों के मंसूबे नाकाम हो गए।

बिलासपुर में इस बार की होली को लेकर आम जनता ने पुलिस प्रशासन की सतर्कता को खूब सराहा।

स्थानीय नागरिकों ने कहा, “इस बार ऐसा महसूस हुआ जैसे हर गली में पुलिस खड़ी है। हमें सुरक्षित महसूस हुआ। पुलिस ने शानदार काम किया!”

एक स्थानीय दुकानदार ने कहा, “हर बार होली पर हुड़दंग मचाने वाले लोग इस बार नजर ही नहीं आए। पुलिस की व्यवस्था काबिल-ए-तारीफ रही।”

SP रजनेश सिंह ने कहा, “हमारी प्राथमिकता जिले की शांति और सुरक्षा है। अगर कोई त्योहार या नमाज के नाम पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा — चाहे वह कोई भी हो!”

हालांकि, कुछ छुटपुट घटनाएं जरूर हुईं, लेकिन SP रजनेश सिंह की मजबूत रणनीति, निरंतर गश्त और जवानों की सतर्कता ने किसी भी बड़ी घटना को टाल दिया।

बिलासपुर पुलिस का यह संचालन और SP रजनेश सिंह की यह सूझबूझ अब कानून-व्यवस्था संभालने वाले अधिकारियों के लिए एक मिसाल बन चुकी है।

इस बार की होली केवल रंगों का ही नहीं, बल्कि शांति, सौहार्द और अनुशासन का प्रतीक बन गई — और इसका पूरा श्रेय SP रजनेश सिंह और उनकी मेहनती पुलिस टीम को जाता है।

बिलासपुर ने इस बार साबित कर दिया कि सही नेतृत्व और कड़ी सतर्कता के दम पर “सेंसेटिव बिलासपुर” को “सेंसिबल बिलासपुर” में बदला जा सकता है।

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version