अरविन्द तिवारी
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (गंगा प्रकाश)– नवगठित जिला में पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (आईपीएस) के निर्देश पर थाना खैरागढ़ परिसर में गत दिवस नर्सरी से कक्षा पहलीं तक के बच्चो को उच्च प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से कोचिंग क्लास प्रारम्भ किया गया है। जिसमें वर्तमान में करीबन दस – पंद्रह बच्चों के द्वारा कोचिंग का लाभ लिया जा रहा है। नगर सहित आसपास के समस्त नागरिक से सादर अपील है कि जिस किसी भी परिजन के बच्चे नर्सरी से कक्षा पहली में पढ़ाई कर रहें है वे थाना खैरागढ़ परिसर में संचालित कोचिंग क्लास का लाभ लेने हेतु थाना खैरागढ़ में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कराकर पुलिस ट्यूटोरियल्स के अंतर्गत प्रारम्भ निःशुल्क कोचिंग क्लास में प्रवेश ले सकते है। सुश्री अंकिता शर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया कि निकट भविष्य में इसे बढ़ाकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का प्रयास है।
There is no ads to display, Please add some
