रायपुर(गंगा प्रकाश)। पिछले एक साल से जिस घड़ी का इंतजार सारंगढ़-बिलाईगढ़वासी कर रहे गया। दरअसल, राज्य शासन ने जिला शुभारंभ की तारीख फाइनल कर दी है। 3 सितंबर को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अस्तित्व में आ जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस नवीन जिले का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान सीएम स्थानीय खेलभांठा मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं नवीन जिले की सौगात पाकर गदगद सारंगढ़वासी सीएम का बाइक रैली के साथ जोरदार स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं सीएम भूपेश बघेल भी सारंगढ़ व बिलाईगढ़वासियों का आभार अभिवादन के लिए रोड शो करेंगे। इसकी तैयारी में कांग्रेस जुट गई है। दूसरी ओर जिले का पूरा प्रशासनिक अमला नवगठित जिले को अस्तित्व में लाने की तैयारी में जुटे हैं। सामान्य प्रशासन विकास विभाग की ओर से पहले कलेक्टर व एसपी के साथ ही अपर क्लास के ( राजस्व व पुलिस) सेवा अफसरों की पोस्टिंग भी कर दी गई है, जिन्हें हर हाल में 1 सितंबर तक ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं।

4 तहसील, 3 ब्लॉक, 349 ग्राम पंचायत, आबादी 6 लाख होगी

 सारंगढ़-बिलाईगढ़ नाम से प्रस्तावित जिले में रायगढ़ से सरिया, बरमकेला व सारंगढ़ को तहसील शामिल है। वहीं कोसीर व भटगांव को उप-तहसील। विकासखंड रहे बरमकेला व सारंगढ़ नए जिले में भी विकासखण्ड बने रहेंगे। इस जिले में सारंगढ़ के 248 व बरमकेला के 80 गांव शामिल होंगे। जिससे बिलाईगढ़ के साथ कुल मिलाकर इस पूरे जिले की जनसंख्या 6 लाख 17 हजार से अधिक होगी। जो कि कुल पांच नगरीय निकायों व 349 ग्राम पंचायतों में निवासरत होंगे। इस पूरी जनसंख्या के लिए 141 स्वास्थ्य केन्द्र, 1406 स्कूल, 7 कॉलेज, 33 बैंक और 3 परियोजनाओं की सुविधा मिल सकेगी। वहीं सारंगढ समेत रायगढ़ के कुल 12 आरआई सर्कल इस नए जिले में शामिल किए जाएंगे। जबकि बिलाईगढ़ से 7 आरआई सर्कल इस जिले में आएंगे। वहीं पुलिस

प्रशासन के 10 थानों और 2 चौकियों की सहायता भी इस नए गठित जिले को मिलेगी।

कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 कलेक्टर रानू साहू एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा आज सारंगढ़ पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान ओएसडी डी राहुल वेंकट, ओएसडी पुलिस राजेश कुकरेजा, सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा भी साथ रहे। नवगठित सारंगढ़ जिला के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री सारंगढ़ में रोड शो करेंगे जिसके पश्चात वे खेलभांठा मैदान में आयोजित आमसभा को भी संबोधित करेंगे। कलेक्टर एवं एसपी ने इन सभी प्रस्तावित स्थलों का दौरा कर अधिकारियों को सफ ल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने विशेषकर रूट चार्ट, बैठक व्यवस्था, पार्किंग स्थल, पेयजल, बैरिकेडिंग आदि का आकलन कर इस संबंध में सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित कर ओके रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने आमसभा स्थल में तैयार किए जा रहे मंच तथा बैठक व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। बारिश के मद्देनजर सभा स्थल पर आवश्यक तैयारी करने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए।

जिला कार्यालयों का किया अवलोकन

इस दौरान कलेक्टर ने यहां जिला कार्यालय भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य विभागीय जिला कार्यालय के लिए चिन्हित भवन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर इस दौरान डीएफ ओ स्टायलो मण्डावी, एडिशनल एसपी लखन पटले, एडिशनल एसपी महेश्वर नाग, ज्वाईंट कलेक्टर दुष्यंत रायस्त, डिप्टी कलेक्टर रोहित सिंह, एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा, सीएमएचओ डॉ. एस.एन.केशरी, डीईओ आरपी आदित्य, ईई पीडबल्यूडी श्री खाम्बरा, ईई पीएचई परीक्षित चौधरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अविनाश श्रीवास सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version