क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन : सुबह 5 बजे पंडरी के ईरानी डेरा में छापा, कई आरोपी गिरफ्तार…

 

रायपुर (गंगा प्रकाश)। शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने और बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आ रहा है। इसी कड़ी में रायपुर क्राइम ब्रांच ने बुधवार सुबह 5 बजे पंडरी इलाके के दलदल सिवनी स्थित ईरानी डेरा में छापा मारा। इस रेड में पुलिस ने इलाके में सक्रिय कई कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज थे।

सुबह-सुबह हुई रेड, बदमाशों की उड़ी नींद

पुलिस की टीम जैसे ही इलाके में पहुंची, वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बदमाश अपने घरों में चैन की नींद सो रहे थे, लेकिन जब उन्होंने पुलिस को दरवाजे पर देखा तो घबराकर नींद में ही आंखें मलते हुए बाहर आए। पुलिस ने तुरंत इन्हें हिरासत में लिया और अपनी जीप में बैठाकर थाने ले गई। थाने पहुंचने के बाद आरोपियों से गहन पूछताछ की गई और उनके खिलाफ पहले से लंबित वारंट को तामिल किया गया।

SSP के निर्देश पर हुई कार्रवाई

 इस पूरी कार्रवाई को रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अंजाम दिया गया। उन्होंने हाल ही में शहर में अपराध को नियंत्रित करने के लिए निर्देश दिए थे कि अपराधियों को थाने बुलाकर परेड करवाई जाए और संगीन मामलों में लिप्त बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस रणनीति के तहत क्राइम ब्रांच की टीम लगातार शहर के अपराधियों पर नजर बनाए हुए है और कार्रवाई कर रही है।

महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती

 चूंकि यह कार्रवाई रिहायशी इलाके में हो रही थी, इसलिए पुलिस ने खास ध्यान रखा कि किसी निर्दोष को कोई परेशानी न हो। इस रेड के दौरान टीम में महिला पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया था, ताकि बदमाशों के घर की महिलाओं और बच्चों को कोई आपत्ति न हो।

इलाके में अपराधों का अड्डा बन चुका था ईरानी डेरा

 पुलिस के मुताबिक, ईरानी डेरा कॉलोनी में रहने वाले कई लोग आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे। इस इलाके में मारपीट, धमकी, नशे के कारोबार और अन्य गैर-कानूनी गतिविधियां काफी समय से चल रही थीं। पुलिस की इस कार्रवाई में दो कुख्यात बदमाशों यासीन अली और जमन अली को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों पर गंभीर मामले दर्ज

  • यासीन अली – इस आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट, मारपीट और धमकी देने जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। इसके खिलाफ स्थायी वारंट भी जारी था।
  • जमन अली – जमन अली के ऊपर भी मारपीट और अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।

 

इसके अलावा, इन दोनों पर इलाके में नशे का सामान बेचने का भी आरोप है। पुलिस को संदेह है कि ये दोनों इलाके में ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं।

क्राइम ब्रांच की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप

इस अचानक हुई कार्रवाई के बाद इलाके के अन्य संदिग्ध अपराधी सहम गए हैं। पुलिस ने साफ कर दिया है कि अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

अगले कदम : कड़ी निगरानी और और भी गिरफ्तारियां संभव :

क्राइम ब्रांच अब इस इलाके के अन्य बदमाशों की भी सूची तैयार कर रही है और उन पर भी जल्द ही शिकंजा कसा जा सकता है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में अपराधियों के खिलाफ और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

रायपुर पुलिस की यह कार्रवाई साफ दर्शाती है कि अपराधियों के लिए अब शहर में कोई जगह नहीं बची है। SSP के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन अपराध मुक्त रायपुर बनाने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। पुलिस की इस तत्परता से शहरवासियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और अपराधियों के लिए यह एक कड़ा संदेश भी है कि कानून के शिकंजे से बचना अब नामुमकिन है।

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version