आरोपीयों के खिलाफ छ0ग0 जुआ प्रतिशेध अधि0 वर्ष 2022 की धारा के तहत दो मामलो मे किया दर्ज अपराध

डोंगरगांव(गंगा प्रकाश)।दिनांक 15.03.2024 को थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व क्षेत्र मे चोरी , लुट , अवैध शराब बिक्री , व संवेदनशील मामलो के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है इसी तारतम्य मे क्षेत्र के लुक छुप कर चल रहे सट्टा कागज मे अंको के सामने रूपये पैसे का दाव लगाकर लोगो को सट्टा पट्टी नामक खेल खेलाने वालो पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 15.03.2024 को मुखबीर सुचना कि कागज मे अंको के सामने रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी नमक जुआ खिला राहा है कि सुचना पर बाजार चौंक रोहित निर्मलकर प्रेस दुकान के सामने ग्राम खुज्जी एवं ग्राम करेठी ,थाना डोंगरगांव पहूंच कर मौके पर संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर मौके पर आरोपी 1 .महेन्द्र निषाद पिता बाबुलाल निषाद, उम्र-35 साल पता- ग्राम करेठी, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव,छ0ग0 2. चंद्रप्रकाश पिता लखनलाल सोनी , उम्र- 37 साल पता- राजाखुज्जी थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव,छ0ग0 के को रंगे हाथो एक एक नग सट्टा पट्टी का कागज जिसमे रूपये पैसे का दाव लगा लिखा हुआ, एक से 1570/- व दुसरे से नगदी रकम 1550/- रूपये एक एक नग डार्क पेन कुल जुमला रकम 3120 रूपये , सट्टा खेलाते हुये आरोपीयों को पकड कर गिर0 किया है , उक्त कार्यवाही मे पुलिस स्टाफ डोंगरगांव का विशेष भुमिका है ।
There is no ads to display, Please add some




