डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)।छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्तमान सत्र में आज प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा आज बजट प्रस्तुत किया गया। सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंडल भाजपा के महामंत्री बालकृष्ण सिन्हा ने उक्त बजट को छत्तीसगढ़ के विकास की मजबूत नींव रखने वाला बजट निरूपित किया है। विज्ञप्ति में सिन्हा ने कहा कि इस बजट में शांत, सौम्य और मेहनती प्रदेशवासियों के मान, सम्मान और भविष्य की आकांक्षाओं का पूरा पूरा ध्यान रखा गया है। प्रदेश में पहली बार वित्त मंत्री बनने के बाद और विष्णुदेव सरकार में अपनी पहली पारी खेलते हुए ओपी चौधरी ने प्रदेश के विकास का जो खाका खींचा है, वह वाकई प्रशंसनीय है। उन्होनें कहा कि पिछले पांच वर्षों में खोखला हो गये प्रदेश की अर्थव्यवस्था को जरूर इससे मजबूती मिलेगी और जिस आशा और विश्वास के साथ जनता जनार्दन ने अपना जनादेश भाजपा को दिया है, वह आधारभूत संकल्पना इससे पूरी होती दिख रही है।उन्होनें कहा कि निश्चित रूप से यह बजट राज्य का बेहतर भविष्य तय करने वाला है। इसमें प्रदेश के असंख्य युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों सहित अन्नदाताओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
There is no ads to display, Please add some




