भिलाई नगर (गंगा प्रकाश)। जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज सांस्कृतिक भवन,न्यु बाराद्वारी में छत्तीसगढ़ के विश्वकर्मा युवा अध्यक्ष राकेश शर्मा की स्वागत सह सम्मान युवा जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के द्वारा किया गया। इस मौके पर जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज की केन्द्रीय कार्यकारिणी भी मौजुद रहे। समाज के विकास को लेकर बहुत सारी बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। जमशेदपुर के युवा अध्यक्ष संजीव शर्मा ने छत्तीसगढ़ के युवा अध्यक्ष का स्वागत करते हुए अंगवस्त्र ,बुके और विश्वकर्मा समाज की स्मारिका प्रदान किया गया। इस अवसर पर अजित शर्मा, प्रदीप शर्मा, राजेश शर्मा, गणेश शर्मा, श्रवण अकेला व श्याम प्रकाश राणा, कृष्णा शर्मा जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।बैठक में अंतराज्यीय विश्वकर्मा समाज को संगठित करने पर सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। अपनी जनसंख्या को लेकर आत्म मंथन हुई। पूरे भारत में लगभग 12% विश्वकर्मा परिवारों की जनसंख्या है ,परन्तु शिक्षा , समाजिक भागीदारी, राजनीतिक भागीदारी की अवहेलना झेल रही विश्वकर्मा वंशियों को एक मंच पर आना आज के समय की मांग है। सभी विश्वकर्मा वंशी इस पर आत्म मंथन करें ।
There is no ads to display, Please add some




