गरियाबंद/छुरा (गंगा प्रकाश)। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के समक्ष छुरा विकासखण्ड के ग्राम पोंड की रहने वाली एकांकी/विधवा महिला श्रीमती बुधियारिन बाई बेल्दार ने कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर अपने अकेली, गरीब एवं राशनकार्ड में खाद्यान्न केवल 10 किलो मिलने और इससे गुजारा नहीं होने की बात कहने पर कलेक्टर ने त्वरित संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग के जिला खाद्य अधिकारी सुधीर गुरू को हितग्राही के लिए 35 किलो वाला राशनकार्ड जारी करने का निर्देश दिये। इस पर उन्होंने तत्काल अन्त्योदय राशन कार्ड जारी किया। अब हितग्राही को प्रतिमाह 35 किलोग्राम चांवल, 2 किलोग्राम नमक, 1 किलोग्राम शक्कर और 2 किलोग्राम चना मिलने की पात्रता होगी। श्रीमती बुधयारिन बाई ने कलेक्टर श्री अग्रवाल के हाथों उन्हें तत्काल पात्रता अनुसार राशन कार्ड मिलने से शासन, प्रशासन एवं खाद्य विभाग का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि जिला कार्यालय में लोक संवाद नाम से विशेष प्रकोष्ठ कक्ष की स्थापना की गई है। जिसमें ऑनलाईन – ऑफलाईन जनसामान्य से प्राप्त शिकायतों/आवेदनों का त्वरित निराकरण एवं निगरानी की जा रही है। जिसके तहत लाभार्थियों से सीधे फोन कॉल कर शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं प्राप्त/सुविधाओं से फीडबैक प्राप्त कर प्रक्रिया को और सुगम सरल बनाया जा सके। सुशासन साप्ताह में शासन की विभिन्न विभागों में प्राप्त शिकायतों/आवेदनो  के निराकरण के विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। ताकि हितग्राही को योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिल सके।

इसी प्रकार कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आज जनदर्शन में 69 लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम आमदी ‘म’ के धनीराम पटेल ने बाढ़ नियत्रंण कर तटबंध निर्माण हेतु, ग्राम पांडुका की किरण टोडर ने असंगठित कर्मकार महतारी जतन योजना के तहत लाभ दिलाने, ग्राम घटौद के समस्त ग्रामवासियों ने सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र को निरस्त करने, ग्राम घटकर्रा के डोमेश्वर सेन ने मनरेगा मेट की मजदूरी राशि दिलाने एवं देवकराम ने नये राशनकार्ड बनाने, ग्राम दशपुर के बोधीराम ने राजस्व भूमि पट्टा प्रदान करने, ग्राम कुरूद की बोधनी बाई साहू ने किसान सम्मान निधि दिलाने, ग्राम माहुलकोट की भानोबाई ने वन अधिकार पट्टा दिलाने, ग्राम बम्हनदेही के कन्हैया कमार ने पट्टा, नक्शा, खसरा प्रदान करने, ग्राम लफंदी के रोशन साहू ने नल जल योजना के तहत किये कार्य की राशि दिलाने आवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके आवेदनों का नियमानुसार निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version