धनंजय गोस्वामी
डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। कबीर पंथ के गुरू वंशाचार्य प्रकाशमुनी नाम साहेब के आश्रम दामाखेडा मे कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा की गई अशोभनीय घटना की तहसील साहू संघ डोंगरगांव ने कड़ी निंदा की है तथा दोषियो के उपर सख्त कार्रवाई की मांग किए जाने का प्रस्ताव आज डोंगरगांव मे समाज के तहसील स्तरीय बैठक मे किया गया। नवोदित वंशाचार्य पंथ श्री उदितमुनि नाम साहेब के साथ की गई गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार तथा आश्रम मे बलात प्रवेश करने की कोशिश को गंभीर अपराध मानते हुए शासन प्रशासन से ठोस कार्यवाही किए जाने की मांग की है। तहसील अध्यक्ष हेमंत साहू की अध्यक्षता मे आयोजित इस बैठक मे जिला साहू संघ के पूर्व महामंत्री व तहसील संरक्षक अमरनाथ साहू, सचिव धनराज साहू, कोषाध्यक्ष रामप्रकाश साहू, सुरेन्द्र साहू, डा प्रेमदास साहू, मूलचंद साहू, सुंदर लाल साहू, दौवा राम साहू, पुरुषोत्तम साहू, हिरदे राम साहू, राधेश्याम साहू, प्यारेलाल साहू, गोवर्धन साहू, सी एल हिरवानी, कौशल कुमार साहू,पूर्णिमा साहू, उमा बाई साहू, आदि सहित सामाजिकजन उपस्थित थे।