चंद्रशेखर जायसवाल
लैलूंगा(गंगा प्रकाश)। 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने हैं चुनाव के लगभग 1 साल से भी कम समय बाकी है जिसे अबदेखते हुए लैलूंगा विधानसभा में चुनावी सुगबुगाहट शुरू हो गई है इस विधानसभा के चुनावी इतिहास को देखते हुए यहां हमेशा की तरह मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही होना तय है इसे चुनाव में अजीत जोगी की पार्टी के प्रत्याशी हृदय राम राठियाअपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करवाई थी जो पूर्व में कांग्रेसी विधायक भी रह चुके हैं वैसे आज भी हृदय राम राठियाकी लोकप्रियता देखने को मिलती है चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और भाजपा के संभावित प्रत्याशियों ने कमर कसनीशुरू कर दी है कांग्रेश सेजहां वर्तमान विधायक चक्रधार सिंह सिदारकी दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है वहीं तमनार के सुरेंद्र सिदार इस दौड़ में अग्रणी पंक्ति मेंशामिल हैं पिछले विधानसभा चुनाव में जहां भाजपा प्रत्याशी सत्यानंद राठिया के भारी मतों से हार के बादभाजपा खेमे में मायूसी के बादल छा गए थेऔर भाजपा की गतिविधि यहां सुस्त नजर आने लगी थी वहीं पिछले चुनाव मेंभाजपा के प्रबल दावेदार देवेंद्र प्रताप सिंह ने हार से निराश न होकर एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए पूरे विधानसभा में जनसंपर्क बढ़ाना शुरू कर दिया निरंतर जनसंपर्क क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निराकरण का प्रयास भाजपा द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में क्षेत्र की जनता को बताना और जो इन योजनाओं के लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं उन्हें इसका लाभ दिलवाना देवेंद्र प्रताप की निरंतर जनसंपर्क और क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निराकरण के प्रयास में सुस्त भाजपा में एक नई जान फूंक दी है और जल्द ही इसका लाभ देखने को मिला जब लैलूंगा तहसील से जिला पंचायत में कांग्रेस के प्रत्याशी को भारी मतों से हराते हुए देवेंद्र प्रताप भाजपा प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत सदस्य बने जिससे इनका उत्साह और बढ़ गया और आज जब वह अपने भाजपा के साथियों के साथ जहां भी जनसंपर्क में जाते हैं हर जगह देवेंद्र प्रताप को क्षेत्रवासियों का भारी समर्थन देखने को मिल रहा है वैसे भाजपा इस बार प्रत्याशी चयन में फूंक फूंक करकदम उठाएगी और उनके सर्वे में जो खरा उतरेगा वहीं भाजपा का प्रत्याशी बनाए बनेगा देवेंद्र प्रताप की सक्रियता और निरंतर जनसंपर्क का भाजपा की सर्वे में निश्चित रूप से इन्हें लाभ भी मिलेगा
There is no ads to display, Please add some




