पर्यावरण दिवस पर स्वामी आत्मानन्द उद्यान मरोदा में पौधा रोपण हुआ
रिसली(गंगा प्रकाश)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वामी “स्वामी आत्मानंद उद्यान एवं खेल परिसर “मरोदा सेक्टर में पौधा रोपण किया गया।इस अवसर पर नगर पॉलिक निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर ने कहा धरती को हरा भरा रखना हम सबका कर्तब्य है।उपस्थित जनो ने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पॉलिक निगम रिसाली के एम् आई सी सदस्य सनीर साहु, कॉंग्रेस के जिला सचिव राजेंद्र सिंह यादव ,मनहरण वर्मा सोमनाथ यादव, श्रीमती बबिता चौधरी, तुषार, संजय, हिनो बाग सहित मरोदा सेक्टर के अनेक गणमान्य पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some




