Cgnews पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ छुरा में आक्रोश, अटल चौक पर स्थानीयों ने किया विरोध प्रदर्शन
छुरा (गंगा प्रकाश)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है। इसी क्रम में छुरा नगर के नागरिकों ने मंगलवार को अटल चौक स्थित बस स्टैंड पर आतंकवाद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
प्रदर्शन में युवाओं, छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने हाथों में मोमबत्तियाँ थाम रखी थीं और शांतिपूर्ण ढंग से आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता दिखाई। माहौल देशभक्ति के नारों से गूंजता रहा—”आतंकवाद मुर्दाबाद”, “शहीदों अमर रहें” और “हम लहू देंगे, देश नहीं झुकेगा” जैसे नारों ने जनभावनाओं को स्वर दिया।
युवाओं का आक्रोश और संदेश
स्थानीय युवा अमन राज ने कहा, “यह हमला देश की आत्मा पर प्रहार है। हम इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार को चाहिए कि वह आतंकवाद और उनके समर्थकों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए।”
प्रशासन से की गई मांगें
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से आतंकवाद पर रोक लगाने के लिए ठोस रणनीति और बेहतर खुफिया नेटवर्क की मांग की। साथ ही शहीदों के परिवारों को शीघ्र और समुचित सहायता उपलब्ध कराने की भी अपील की गई।
देशभक्ति नारों के साथ हुआ समापन
प्रदर्शन का समापन “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “शहीदों अमर रहें” और “इंकलाब ज़िंदाबाद” जैसे नारों के साथ हुआ। नागरिकों ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।