मस्तूरी – नेशनल हाईवे पर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पाराघाट टोल प्लाजा में कार सवार 2 व्यक्तियों ने कर्मचारी पर हमला करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जिससे कर्मचारी को गंभीर चोटें लगी है, मामले में शिकायत के बाद मस्तूरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रमोद कुमार धीरज पाराघाट टोल प्लाजा में टीसी के पद पर कार्य करता है, जो 13 जून गुरुवार को करीब शाम07:00 बजे पाराघाट टोल प्लाजा में लेन नम्बर 05 के बूथ में टोल पर्ची काटने का कार्य कर रहा था।

तभी अकलतरा से बिलासपुर साईड लेन नम्बर 05 में कार क्रमांक CG-10-AH-9518 कार आया जिसमें सवार चालक एवं उसके एक साथी कार से उतर कर उसके बुथ में आकर बोले कि इतना समय क्यो लगा रहे हो तब कर्मचारियों ने बोला कि सामने वाला गाडी फ़ास्ट टैग का काटेगा तभी तो आपकी गाड़ी निकलेगी, इतने में तुम बहुत बात करते हो कहकर दोनो व्यक्तियों द्वारा गाली गलौज करते हुए कार चालक ने हाथ मुक्का और उसके साथी ने डण्डा से मारपीट किया है साथ ही जान सहित मारने कि धमकी देते रहे । मारपीट से प्रार्थी कर्मचारी के सिर, बाये आंख के पास,पीठ कमर में चोट लगी है। वही पुरी घटना का फुटेज टोल प्लाजा पाराघाट के CCTV कैमरा में रिकार्ड है, जिसमें आरोपियों की हरकत कैद हो गई है। मामले में पुलिस ने कार क्र. CG-10-AH-9518 के चालक एवं उसके एक साथी के खिलाफ धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

There is no ads to display, Please add some




