बलरामपुर (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक एवं खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में जिले में कृषि विभाग द्वारा सहकारी समिति एवं निजी खाद विक्रेता दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें विकासखण्ड बलरामपुर के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा बलरामपुर के पूर्वी क्षेत्र में ग्राम बरदर से ग्राम जरहाडीह तक के समस्त खाद-बीज दुकानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस संबंध में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्राम बरदर में मुकुंद कृषि सेवा केंद्र, मां चंडी कृषि सेवा केंद्र, सुरेंद्र कृषि सेवा केंद्र तथा संतोषी नगर में देव किसान घर में निरीक्षण के दौरान लाइसेंस तथा रेट लिस्ट पाया गया परन्तु रासायनिक उर्वरक भण्डारण नहीं पाया गया। उधर ग्राम भैंसामुण्डा (गणेश मोड़) में देव कृषि सेवा केंद्र तथा आरुषि कृषि सेवा केंद्र में अल्प मात्रा में रासायनिक खाद एवं पोस मशीन में इंद्राज पाया गया। साथ ही सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज को संधारण करने के निर्देश दिए।
There is no ads to display, Please add some




