छुरिया (गंगा प्रकाश)। कंवर समाज के जिला युवा प्रभाग के तत्वाधान में विगत दिनों छुरिया विकासखण्ड के ग्राम बेलरगोंदी में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का वृहद आयोजन किया गया। इस आयोजन पर मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित विधायक भोला राम साहू उपस्थित रहे। जिसमें कंवर समाज महासभा के जिलाध्यक्ष बिंदुलाल चन्द्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष हरिराम पुजेरी, श्यामलाल घाटघुमर, कोषाध्यक्ष महेश चंद्रवंशी, सचिव नीलांबर चंद्रवंशी, प्रवक्ता हरिशचंद पैंकरा, गुलाब सिंह सोनकुकरा, जिला महिला अध्यक्ष रामक्षत्री चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष संगीता करवार, जिला सचिव धनकुंवर चंद्रवंशी, जिला कोषाध्यक्ष कल्पलता चंद्रवंशी, सदस्यगण श्रीमती वीणा, शक्ति, सरस्वती, चद्रिका, राधिका, जया, कौशिल्या, कुन्ती, मानबाई, अनुसूईया, सोनबती, गायत्री बाई, ममता, स्यमत आदि के साथ क्षेत्रीय पदाधिकारी कुमरदा परिक्षेत्र से उपाध्यक्ष उदय राम चंद्रवंशी, सदस्यगण दयाल सिंह, जीवन लाल, ओमलाल, देवलाल, दमाशंकर, नोहर लाल, बरम लाल, ताजूराम, पल्टूराम, रामदयाल, नरेश कुमार, लखन लाल, थानूराम, चैन सिंह, दीलिप, उमेंद, द्वारिकाप्रसाद, सुदामा, सुखीत राम, भारत लाल, निर्मल, बाल सिंह, रतिराम, महेश, मनराखन, रैनुराम, हरभजन आदि उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में सभी 5 जिलों के प्रतिभागियों ने जहां प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं इस कार्यकम में पिछले वर्ष अपनी मेहनत से कामयाबी को छूने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कंवर समाज का नाम विकासखण्ड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने वाले विलक्षण प्रतिभा के धनी खिलाड़ी, शिक्षाविद्, आदि को भी प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह के साथ सादर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कंवर समाज के प्रमुख मार्गदर्शक डॉ. मेघराज कपूर जी ने अपने उद्धबोधन पर सभी सामाजिक बंधुओं को एकजुट होकर रहने की सलाह दी। साथ ही सभी को अनिवार्य रूप से शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान लगाने की प्रेरणा प्रदान की। कार्यकम में पुरूष वर्ग को सभी परिक्षेत्र से एक कबड्डी टीम के साथ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें परिक्षेत्र के खिलाडियों ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। वहीं राजनांदगांव परिक्षेत्र की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को मंच से पुरस्कार स्वरूपप प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों के साथ साथ दर्शकों में भी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान खेल अधिकारी मोरध्वज सोनवानी, खेल कोच भुवनेश्वर चंद्रवंशी, प्रहलाद चंद्रवंशी, जागेन्द्र चंद्रवंशी, आदि का भरपूर सहयोग मिला। साथ ही महिला वर्ग को एकजुट करने के उद्देश्य से रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिसमें महिलाओं सहित बालिकाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। जिसमें ग्राम बेलरगोंदी के ही प्रतिभागी ने प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। जिन्हें प्रमाण पत्र सहित 2000 रूपये का सप्रेम भेंट प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को भी प्रमाण पत्र सहित 1000 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला महिला प्रभाग की पदाधिकारियों ने निर्णायक की भूमिका निभाई। साथ ही इस अवसर पर इंदिरा चंद्रवंशी, राज्यपाल सम्मान प्राप्त शिक्षिका ने अपने उद्धबोधन में कहा कि सभी आदिवासी वर्ग को अपनी संस्कृति को बचाना अनिवार्य है जल-जंगल-जमीन की लड़ाई जिस प्रकार आज हो रही है। आदिवासी हमेशा से प्रकृति का हितैषी रहा है। और उसे अभी से अपने कर्तव्य को समझना होगा। सतत सभाओं, विभिन्न मंचों, और पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से आदिवासी को जगाने का प्रयास किया जा रहा है। और श्रीमती चंद्रवंशी ने इस मंच से सभी आदिवासी वर्ग के लोगों को जगाने का प्रयास किया।

कार्यक्रम में वर्तमान सत्र में विभिन्न सेवाओं में नवनियुक्त कर्मचारी अधिकारी वर्ग को भी प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। और सतत विभागों के माध्यम से सभी की सेवा करने के साथ ही समाज को भी समय समय पर सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हरिराम पुजेरी ने सभी समाज बंधुओं में खासकर शिक्षा के क्षेत्र में लगातार पिछड़ते जा रहे युवक वर्गों से शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील की। साथ ही सभी युवाओं को शादी जैसे महत्वपूर्ण कार्य को भी उचित समय रहते निर्णय लेने की अपील की। शिक्षा के क्षेत्र में रहकर सतत प्रयास से अलग अलग प्रवेश परीक्षाओं में भी अपनी छाप छोड़ने वाले प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च स्तर के छात्र-छात्राओं को भी प्रोत्साहन देने हेतु प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। प्रत्येक परिक्षेत्र से आये विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी इस कार्यकम में चार चांद लगाये। मुख्य अतिथि विधायक भोलाराम साहू जी ने इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की। साथ ही ग्राम बेलरगोंदी में बहुउद्येशीय सामुदायिक भवन के निर्माण कराने हेतु हरसंभव सहायता करने का भी भरोसा दिया। इस पूरे कार्यकम के सूत्रधार जिला युवा अध्यक्ष धनेश्वर चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष पवन चंद्रवंशी, जिला सचिव छत्रपाल पंचारी, जिला कोषाध्यक्ष ढालसिंह चंद्रवंशी, एवं सदस्यगण मनोज कुमार चंद्रवंशी शिक्षादूत अलंकरण सम्मनित शिक्षक, रमेश कुमार, संतोष कुमार, धनुष राम, अमित कुमार, श्रवण कुमार, भुवनेश्वर दास, राजकुमार, कुलेश्वर, बिसरराम, हमीर, मनोहर, जीवन लाल, अनिल, अरविंद आदि ने भरपूर सहयोग दिया। साथ ही परिक्षेत्र कुमर्दा से युवा अध्यक्ष ताराचंद चंद्रवंशी, कोमल सिंह कंवर, मुकेश कुमार, गुलाब कंवर, प्रकाश चंद्रवंशी, रेखाराम कंवर, आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर रामकुमार चंद्रवंशी को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही मनोज कुमार चंद्रवंशी को शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षादूत सम्मान प्राप्त करने के भी मुख्य अतिथि महोदय जी के करकमलों से सम्मानित किया गया। समस्त कार्यकमों के अंत में आभार प्रदर्शन हेतु जिला युवा सदस्य मनोज कुमार चंद्रवंशी ने सभी अतिथिगणों, समस्त समाज के सामाजिक बंधुओं तथा कार्यकम को आयोजित करने वाले बेलरगोंदी के समस्त ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। यह जानकारी मनोज कुमार चंद्रवंशी द्वारा दी गई।

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version