मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब पर डोगरगांव पुलिस की कार्यवाही हुई

 

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए डोंगरगांव पुलिस अलर्ट

अवैध रूप से अपने घर में डम्प कर रखे म0प्र0 राज्य निर्मित शराब  को किया जप्त

 

 डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। दिनांक 17-02-2025 को डोंगरगांव पुलिस को ग्राम मोहगांव निवासी सुखबीर हल्बा पिता थानसिंग हल्बा , उम्र- 59 साल, पता- ग्राम मोहगांव , थाना डोंगरगाव,  जिला राजनांदगाव , छ0ग0द्वारा अपने घर में रखे अवैध शराब देशी मंदिरा शराब म0प्र0 का निर्मित gulshan देशी मदिरा प्लेन शराब 06 भूरे कार्टन में रखा हुआ , कुल 264 नग पौवा , प्रत्येक में 180 ml भरा हुआ , कुल जुमला 47520 ml जुमला कीमती रकम 18480/- रूपये को अवैध रूप से रखा हुआ हैं कि सूचना मिलने पर थाना डोंगरगांव पुलिस विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी सुखबीर हलबा पिता थानसिंग हल्बा , उम्र- 59 साल, पता- ग्राम मोहगांव , थाना डोंगरगावं,  जिला राजनांदगावं , छ0ग0 के घर के तलाशी लिया गया जिस पर अवैध शराब देशी मंदिरा शराब म0प्र0 का निर्मित gulshan देशी मदिरा प्लेन शराब 06 पेटी में रखा हुआ , कुल 264 नग पौवा , प्रत्येक में 180 ml भरा हुआ , कुल जुमला 47520 ml जुमला कीमती रकम 18480/- रूपये मिला जो आरोपी द्वारा छत्तीसगढ़ में नान ड्यूटी पेड शराब का अवैध रूप से रखना पाये जाने से उक्त शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर मान0 न्यायालय ज्युीडिशियल रिमांड पर पेश किया गया हैं ।उक्त कार्यवाही में उपनिरी0 लाभाराम ध्रुव ,उपनिरी0 भानुप्रताप यादव , सउनि देवकुमार रावटे, आर0 1433 कौशल सुधाकर , एवं सायबर सेल टीम निरी0 विनय परमार , सउनि द्वारिका लाउत्रे , प्र0आर0 बंसत, आर0 प्रख्याित जैन , आर0 अवध किशोर ,अविनाश झां , का विशेष योगदान रहा है।

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version