छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की मांगों को अति शीघ्र पूरा करे सरकार

  फेडरेशन के प्रान्तव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल का ग्यारहवां दिन भी रहा सफल

हरदीप छाबड़ा

 राजनांदगॉव(गंगा प्रकाश)।  छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन राजनांदगॉव जिला ईकाई अपने प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी के आव्हान पर, जिला संयोजक डॉ. के.एल.टाण्डेकर एवं महासचिव सतीश ब्यौहरे के नेतृत्व में, राजनांदगॉव जिले में शासकीय सेवक गण अपनी डी.ए. और गृहभाड़ा भत्ते की लंबित मांगो के समर्थन में  प्रान्तव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल, एवं धरना प्रदर्शन के माध्यम से आंदोलनरत् हुए। ‘कलम बंद-काम बंद‘ के नारे के साथ अपनी मांगों को लेकर यह आंदोलन आज 1 सितंबर को प्रातः लगभग 11ः00 बजे से शाम 4 बजे तक धरनास्थल कलेक्ट्रेट एटीएम के सामने फ्लाई ओव्हर के नीचे संपन्न हुआ l जिसमें विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकगण एकत्रित होकर अपनी लंबित मांगों के लिये जोरशोर से एकजुट होकर नारेबाजी करते, एवं राज्य शासन के कर्मचारियों को केन्द्र शासन के समान देय तिथि अनुसार 34 प्रतिशत डी.ए. एवं बकाया एरियर्स राशि सहित सॉतवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग करते हुए वृहद स्तर पर हड़ताल, एवं धरना प्रदर्शन करते दिखाई दिए l  इसके बाद  सभा को संबोधित करते हुए डॉ के एल टांडेकर ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी संवेदनशील है  2 सूत्रीय मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर हमारी मांगों को तत्काल पूरा करें l  पीटीआई शैलेंद्र तिवारी ने  छत्तीसगढ़ी गीत के माध्यम सभी का मनोरंजन किया l छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन राजनांदगांव के जिला प्रवक्ता बृजभान सिन्हा ने कहा मुख्यमंत्री कहते हैं  कि कर्मचारी हठ धर्मिता को त्याग कर हड़ताल से वापस आ जाएं हम मुख्यमंत्री जी के बातों से सहमत  हैं और मुख्यमंत्री जी  हमारी दो सूत्रीय मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर तत्काल पूरा करें फिर हम भी अपने काम में लौटने के लिए तैयार है l प्रधान पाठक ईश्वर दास मेश्राम ने आज भी संगीत के माध्यम से शमा बांधा l उच्च वर्ग शिक्षक धर्मेंद्र भोर ने पैरोडी के माध्यम से मांगों के समर्थन में सरकार से आह्वान किया कि हमारी मांगों पर तत्काल विचार करें l महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा जादौन ने गीत के माध्यम से खूब मनोरंजन किया l स्वास्थ्य विभाग के शांतानंद साहू ने सु मधुर गीत प्रस्तुत कर  खूब तालियां बटोरी l वन विभाग से श्रीमती हेमलता रामटेके ने कविता प्रस्तुत कर सुर्खियां बटोरी l महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की व्याख्याता श्रीमती सरोज सिन्हा, सुशीला नेताम एवं श्रीमती लता रामटेके ने संयुक्त रुप से मनमोहक गीत गाकर वाहवाही लूटी l आयुष विभाग के लीला राम साहू ने गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया l  राजस्व विभाग की श्रीमती चुन्नी साहू ने सरकार से आग्रह किया कि सरकार हमारी 2 सूत्रीय मांगों को अति शीघ्र पूरा करें वरना उग्र आंदोलन होगा l आंदोलन के विषय में फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. के.एल.टाण्डेकर एवं महासचिव सतीश ब्यौहरे ने बताया कि पूर्व में फेडरेशन के द्वारा शांतिपूर्ण चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से राज्य शासन को समय-समय पर अपनी जायज मांगो के निराकरण हेतु अनुरोध किया जाता रहा है, किन्तु राज्य शासन द्वारा शासकीय सेवकों के हित में समाधान कारक निर्णय नहीं लेने के कारण प्रदेश के कर्मचारीगण, अधिकारीगण, पेंशनर्स प्रताड़ित हो रहे है। शासन द्वारा राज्य सेवा के कर्मचारियों के वेतन में लगातार कटौती की जा रही है, और उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है जिसके कारण शासकीय सेवको में निराशा और आक्रोश व्याप्त है और वो अपने हक की लड़ाई के लिये लामबद्ध हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के सैंकड़ो कर्मचारीगण अधिकारीगण सामूहिक रूप से अवकाश लेकर 1 सितम्बर को जिले के सभी विकासखंड एवं तहसील मुख्यालयों सहित राजनांदगॉव जिला कार्यालय के सामने, फ्लाईओवर के नीचे जी.ई.रोड पर  प्रान्तव्यापी कलम बंद – काम बंद , अनिश्चितकालीन हड़ताल, एवं धरना प्रदर्शन के माध्यम से शासन तक अपनी बात पहुॅचाने का प्रयास किया है और इसमे काफी हद तक सफल भी रहे है, जिसके चलते आज ब्लाक, तहसील एवं जिला स्तर के शासकीय कार्यालयों एवं विभागों में दिनभर कामकाज ठप्प रहा है। जिले के कई अधिकारीगण भी कार्यालयो में अपनी सीट पर अनुपस्थित रहकर आज के इस आंदोलन को मौन समर्थन देते दिखे। शासकीय सेवकों की केन्द्र शासन के समान देेय तिथि से डी.ए. एवं सॉतवे वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ते की मांगों को पूरा करने के राजनांदगॉव जिला ईकाई के इस आंदोलन में मुख्य रूप से विभिन्न संगठनों एवं संघों के अध्यक्षगण पदाधिकारीगण सदस्यगण सैकड़ों की तादाद में उपस्थित रहे जिनमेें में मुख्य रूप से प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ छ.ग.अजाक्स संघ, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ,छ.ग.लघुवेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, छ.ग. वाहन चालक कर्मचारी संघ, छ.ग. स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ, छ.ग.राजस्व पटवारी संघ,  , छ.ग.ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ, छ.ग. प्रदेश शिक्षक फेडरेशन,  छ.ग. राज्य पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ संघ, कर्मचारी कल्याण संघ (क्षेत्रीय परिषद्), छ.ग.प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, छ.ग.वन कर्मचारी संघ, छ.ग.लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, छ.ग.डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोशियेशन, छ.ग.प्रदेश शिक्षक संघ, छ.ग.सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ, छ.ग.राजस्व निरीक्षक संघ, , छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य संयोजक संघ, छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ, छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक संघ, छत्तीसगढ़ न्यायिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी  संघ, छ.ग.आर.एम.ए.एसोशिएसन, महाविद्यालय प्राध्यापक संघ, छत्तीसगढ़ निगम मंडल कर्मचारी संघ ,छत्तीसगढ़ पेंशनर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक कल्याण संघ , सहायक विकास विस्तार अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन, छ.ग.प्रदेश सचिव संघ के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।  फेडरेशन के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से जिला संरक्षकद्वय राजेश मालवे एवं एस.के.ओझा, जिला संयोजक डॉ.के.एल. टाण्डेकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा ,जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे, , प्रमुख रहे। आंदोलन के विषय में जिला संयोजक डॉ. के.एल.टाण्डेकर एवं जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे ने यह भी बताया कि राज्य के कर्मचारी-अधिकारी, शासन के उपेक्षापूर्ण रवैये से क्षुब्ध एवं व्यथित होकर, इसके विरोध में आज प्रदेश के सभी जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों में अनिश्चितकालीन हड़ताल के माध्यम से आंदोलन कर रहे हैं और इस आंदोलन को राज्य सेवा के विभिन्न 101 से अधिक कर्मचारी एवं अधिकारी संगठनों का समर्थन प्राप्त है जो राज्य शासन से अपनी मांगो को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिये कमर कस चुके हैं। यदि शासन छ.ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की लंबित मांगों पर शीघ्र कोई समाधानकारक ठोस निर्णय नहीं लेती है तो यह  हड़ताल और उग्र होगा l  जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य शासन की होगी। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पी आर झाड़े ने किया l 

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version