रिपोर्ट:मनोज सिंह ठाकुर

भोपाल (गंगा प्रकाश)।वेमध्य प्रदेश के भिंड और मुरैना में रेत माफियाओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। भिंड में रेत माफियाओं ने पुलिस को पीटने की कोशिश की है। वहीं, मुरैना में रेत माफिया आपस में भिड़ गए हैं। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।बता दें कि चंबल अंचल में इन दोनों रेत माफिया का बोलबाला नजर आ रहा है। रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वह पुलिस और प्रशासन को भी ताक पर रखे हुए हैं। इतना ही नहीं पुलिस की रोक-टोक का मुंह तोड़ जवाब भी दे रहे हैं। यह जवाब मारपीट और फायरिंग के जरिए दिया जा रहा है। इतना ही नहीं रेत माफियाओं की लड़ाई केवल पुलिस और प्रशासन के विरुद्ध ही नहीं बल्कि आपस में भी वर्चस्व तक बढ़ गया है। इसका उदाहरण भिंड और मुरैना जिले में रेत माफियाओं द्वारा की गई फायरिंग और पुलिस से मारपीट का मामला है।दरअसल, भिंड के रौन थाना पुलिस पर रेत माफिया ने हमला कर दिया। रेत माफियाओं ने मछंड चौकी प्रभारी कमल कांत दुबे के साथ मारपीट की है, जिससे उन्हें चोट आई हुई है। वही एक आरक्षक की भी बदमाशों ने राइफल छीनने का प्रयास किया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। सिंध नदी के मछंड चौकी की अंतर्गत दोहई और नया गांव क्षेत्र के टेहनगुर घाट पर रेत का अवैध उत्खनन लंबे समय से होता आ रहा है।इस बात की जानकारी लगते ही मछंड चौकी प्रभारी कमलकांत दुबे के साथ अवैध उत्खनन करने वाली ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने के लिए पहुंची। पुलिस ने जब अवैध रेत उत्खनन करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी। इस पर मछंड क्षेत्र से आरोपी नयागांव थाना क्षेत्र की ओर निकल गए। पुलिस पीछा करते हुए आरोपियों के पास पहुंची तभी रेत माफियाओं ने पुलिस जवानों पर हमला कर दिया। इस दौरान रेत माफिया की संख्या ज्यादा थी पुलिस के जवान 5 से 6 ही थे।इस घटना में एसआई कमल कांत दुबे के सिर में चोट आई हुई है। वहीं, एक आरक्षक अजय की भी बदमाशों ने राइफल छीनने का प्रयास किया। वहीं, पुलिस ने मामला 24 लोगों के खिलाफ में दर्ज कर आरोपी तलाश शुरू कर दी है।

मुरैना में दिखी रेत माफियाओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई

गौरतलब है कि चंबल में घड़ियाल संरक्षण को लेकर रेत पर प्रशासन की रोक लगी हुई है। यहां के कई घाटों को प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है। बावजूद इसके कई घाट अभी भी अवैध रूप से संचालित किया जा रहे हैं। जिनमें कुछ कुख्यात अपराधी भी शामिल बताए जा रहे हैं। जिसके चलते यहां के किसान भी परेशान है। क्योंकि यह रेत माफिया किसी भी खेत से अपनी रास्ता बना लेते हैं।इसका खामियाजा फसल के नुकसान के रूप में किसानों को उठाना पड़ रहा है। इसको लेकर कई बार शिकायत भी की जा चुकी है। ताजा मामला मुरैना की कैलारस क्षेत्र के खेरकला गांव में देखने को मिला। रेत माफिया के बीच वर्चस्व की लड़ाई लोगों को देखने को मिली इस दौरान जमकर गोलीबारी भी हुई। ट्रैक्टर ट्रॉलियों के टायर तक फटे फिलहाल इसमें कोई जनहानि सामने नहीं आई है।
वहीं, पुलिस का कहना है कि जब कोई शिकायतकर्ता या फरियादी ही सामने नहीं है तो फिर मामला कैसा और इस तरह की घटना अभी सामने नहीं आई है। रेत माफिया से परेशान एक व्यक्ति का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। जो कई घाटों को अवैध रूप से संचालित होना बता रहा है। इस वीडियो को लेकर मुरैना के एएसपी अरविंद सिंह ठाकुर का कहना है कि यह वीडियो कि व्यक्ति का है और वह इसे क्यों वायरल कर रहा है। इसका तो पता नहीं लेकिन हाल ही में कैलारस पुलिस द्वारा रेत माफिया पर शिकंजा करने के लिए एसडीओपी के माध्यम से कार्रवाई भी की गई थी।

उन्होंने दो ट्रैक्टर ट्राली रेत के जब्त किए थे और उनके घरों से भी 5 फायर आर्म्स भी बरामद किए गए हैं। जिन पर अपराध भी पंजीबद्ध किए गए हैं।

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version