कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नहरगांव की श्रीमती ढेलीबाई सिन्हा के घर पहुंचकर स्वयं मोबाईल एप्प के जरिये आवास सर्वे कर किया ऑनलाईन एन्ट्री

  • पात्रता रखने वाले हितग्राहियों से आवास सर्वे में नाम जुड़वाने 30 अप्रैल के पूर्व पंजीयन कराने की अपील
  • आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से 30 अप्रैल 2025 तक सर्वेक्षण कार्य
  • पात्र हितग्राही स्वयं से भी अपना सर्वे कर सकते है

 

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले के स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची में छुटे हुए पात्र ग्रामीण परिवारों को लाभांवित करने हेतु इनकी पहचान के लिए सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से 30 अप्रैल 2025 तक सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा ।

नये आवास सर्वेक्षण हेतु मोर दुआर: सर्वेक्षण पखवाड़ा

   गरियाबंद जिले में नये आवास सर्वेक्षण हेतु मोर दुआर, साय सरकार महाभियान के तहत् 15 से 30 अप्रैल 2025 की अवधि में विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन कराया जा रहा है। जिसके प्रथम चरण में 15 अप्रैल से से 19 अप्रैल 2025 जिला/ब्लॉक स्तर पर आवास सर्वे पखवाड़ा का शुभारंभ मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सांकेतिक रूप से एक-एक परिवार का सर्वेक्षण किया गया। 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने बस्तर जिले के ग्राम घाटपदमपुर से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेशव्यापी मोर दुआर-साय सरकार महाभियान का शुभारंभ किया था। इसी कड़ी में कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने ग्राम नहरगांव निवासी 70 वर्षीय निराश्रित श्रीमती ढेलीबाई सिन्हा के घर पहुंचकर स्वयं मोबाईल एप्प के जरिये आवास सर्वे कर ऑनलाईन एन्ट्री किया। साथ ही कलेक्टर द्वारा आवास के लिए पात्रता रखने वाले हितग्राहियों से 30 अप्रैल 2025 के पूर्व आवास सर्वे में नाम जुड़वाने हेतु पंजीयन कराने की अपील की।

आवास पात्रता हितग्राही अपना पंजीयन ऐसे करवाये:

 कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि जो भी हितग्राही आवास हेतु पात्रता रखते हैं वे संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र से संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते है। सर्वे हेतु निर्धारित तिथि उपरांत किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति मान्य नहीं होगा। पात्र हितग्राही स्वयं से भी अपना सर्वे कर सकते हैं। इसके लिए ीजजचेरूध्ध्चउंलहण्दपबण्पद/पदविंचचण्ीजउस से सर्वे एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

 इस दौरान कलेक्टर ने ढेलीबाई सिन्हा को शासन द्वारा मिलने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस पर श्रीमती सिन्हा ने बताया कि उनके पति का स्वर्गवास हो चुका है और बेटी की शादी हो चुकी है। अब वे अकेली रहती है। उन्हें शासन द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड, महतारी वंदन योजना एवं वृद्धावस्था पेंशन राशि मिल रहा है। साथ ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान से निःशुल्क राशन सामग्री प्राप्त होता है। इसके अलावा अपने घर में शौचालय निर्माण भी किया गया है। उन्होंने बताया कि उल्लास कार्यक्रम के तहत साक्षर हुई है। इस पर कलेक्टर ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.आर. मरकाम :  ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जारी दिशा निर्देशानुसार 17 अप्रैल 2025 को विधायकों एवं सांसदों द्वारा, 18 अप्रैल 2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वार और 19 अप्रैल 2025 को जनपद अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वार आवास सर्वे का कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ अमजद जाफरी, जनपद सदस्य श्रीमती बबिता परमेश्वर सेन, सरपंच कोमल ध्रुव, उप सरपंच सुरेश सिन्हा, जिला समन्वयक विजय साहू सहित ग्रामीण एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version