मुंगेली (गंगा प्रकाश)।  राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा आदिवासियो के हको का शोषण करने की खबरे समय समय पर सुर्खियों में रहती है इस बार का मामला जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली  के जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस पर लगा है । जिसको लेकर वनांचल क्षेत्र के बैगा आदिवासियो का दल जिला मुख्यालय पहुच जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए उचित कार्यवाही की मांग करने लगा , साथ ही अगर निर्धारित समय के अंदर प्रशासन द्वारा  कडी कार्यवाही नही  की जाती है तो चक्काजाम कर आंदोलन कहने की बात कही है। पुरा मामला उस समय सामने आया है जब छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव होने को है ।  ज्ञात हो जिले के पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कोई भी सफलता नही मिली थी । दिये गये ज्ञापन के अनुसार पुरा मामला वर्ष 2011 में नेशनल टाईगर रिजर्व कन्जर्वेशन आथरिटी के गाईड लाईन के अनुसार अचानकमार टाईगर रिजर्व के कोर एरिया से वन ग्राम जल्दा को कक्ष क्रमांक 550 कठमुड़ा में व्यवस्थापन में तत्कालीन लोरमी वन परिक्षेत्र अधिकारी से विजय वर्मा से सांठ-गांठ कर बिना कार्य किये. कार्य करने का फर्जी व्हाऊचर बना कर दो करोड़ इक्तालिस लाख रूपये कांग्रेस कमेटी मुंगेली के वर्तमान जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस, राजू उर्फ सत्यनारायण कश्यप तत्कालीन वनपरिक्षेत्र अधिकारी (रेजर) विजय वर्मा के आलावा अन्य सहयोगियों के द्वारा राष्ट्र पति के दत्तक पुत्र बैगा आदिवासियों के हक पर डाका डालते हुए शासकीय राशि का खुलकर गबन करते हुए कुल खर्च राशि 7 करोड 40 लाख रूपये व्यवस्थापन नीति के तहत खर्च किया गया, जिसमें सागर सिंह बैस एवं अन्य सह आरोपियों के द्वारा बैगा व्यवस्थान कार्य में फर्जी व्हाऊचर लगाकर दो करोड़ ईक्तालिस लाख रूपये गबन किया गया है जिसकी शिकायत वर्ष 2011 में  पुलिस महा निरिक्षक एवं  पुलिस अधिक्षक बिलासपुर के कार्यालय में लिखित किया गया था। जिसकी जांच तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एस.डी.ओ.पी.) कोटा  मुक्ति तिर्की से कराई गई थी। जिस पर जांच अधिकारी  मुक्ति तिर्की ने अचानकमार टाईगर रिजर्व से विस्थापित गांव नया जलदा (कठमुड़ा) जाकर निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन कर दो करोड ईक्तालिस लाख रूपये गबन करने की पुष्टि करते हुए  पुलिस महा निरीक्षक एवं  पुलिस अधिक्षक  बिलासपुर को  19-08-2011 को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया था। जिसके बाद बिलासपुर जिला से नया जिला मुंगेली विभाजन के बाद मुंगेली जिला के दो एस.डी.ओ. पी.. एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक  ने भी अपने जांच रिपोर्ट में एस.डी.ओ.पी कोटा के जांच रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों द्वारा करोड़ो रुपये गबन करने की पुष्टि किये। इसके बावजूद राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा जनजाति के विस्थापित परिवारों के अधिकारों का हनन एवं दो करोड़ इक्तालिस लाख रूपये गबन करने वाले आरोपियों को पुलिस संरक्षण के चलते अब तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया। अतः महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा जनजाति विस्थापन कार्य कागजों में पूर्ण कराकर फर्जी व्हाऊचर के माध्यम से करोड़ो रूपये शासकीय राशि डकारने वाले सागर सिंह बैस, सत्यनारायण उर्फ राजू कश्यप एवं वन परिक्षेत्र अधिकरी विजय वर्मा के विरूद्ध एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज एवं उच्चस्तरीय जांच कर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा आदिवासियों को न्याय दिलाये जाये एवं एक सप्ताह के भीतर उचित कार्यवाही नहीं किया जाता है तब की स्थिति में गो.ग.पा. मुंगेली द्वारा उस आंदोलन किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौपने वालो में भुवन सिंह श्याम(जिलाध्यक्ष गोंगपा मुंगेली ), सुधवार सिंह पट्टा (जिला सह सचिव गोंगपा मुंगेली ), भागवत पोर्ते (जिला महासचिव गोंगपा मुंगेली ), दिनेश शाह उइके (संस्थापक गों. रत्न हीरा मोती एजू. फौ.), मुकेश शाह टेकाम (जिलाध्यक्ष जीएसयू मुंगेली ), जित्तू ध्रुव (ब्लॉक अध्यक्ष गोंगपा लोरमी ), दिनेश कुमार ध्रुव (ब्लॉक अध्यक्ष गोंगपा डिंडोरी ), विकास पट्टा (ब्लॉक उपाध्यक्ष गोंगपा लोरमी ), महेश मरकाम ( सह सचिव गोंगपा लोरमी ), बलराम पट्टा (ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य लोरमी ), बली मरकाम (ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य लोरमी ), अरुण जगत (ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य लोरमी ), ओमप्रकाश खुसरो, संतराम चेचाम (ब्लॉक महासचिव गोंगपा लोरमी ), कुंवर सिंह यादव (ब्लॉक सह सचिव गोंगपा लोरमी ), संजय मरावी, भगवान मरकाम, रामफल मरावी, रोमीन पट्टा (ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य डिंडोरी ), मनहरण मरकाम (ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य लोरमी ), जित्तू मरकाम (जिला कार्यकारिणी सदस्य मुंगेली ), लय सिंह बैगा, परदेशी राम बैगा, मरहू बैगा, कतकू बैगा, समलू बैगा, रमलू बैगा, अघन सिंह बैगा,पंचराम बैगा, दयाशंकर बैगा, एवं समस्त ळळच् के कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्तिथि हुए थे

https://gangaprakash.com/wp-content/uploads/2023/09/VID-20230909-WA0040.mp4
https://gangaprakash.com/wp-content/uploads/2023/09/VID-20230909-WA0039.mp4

गोडवाना गणतंत्र पार्टी  के जिलाध्यक्ष जीएसयू मुंगेली ने बताया कि 2011 में बैगा प्रोजेक्ट के तहत जो पैसा जारी किया गया था उस समये के ठेकेदार सागर सिंह बैस द्वारा लगभग 2 करोड  41 लाख रू का घोटाला किया गया था जिसकी लगातार शिकायतो के बाद भी आज तक कोई कार्यवाह नही की गई है जिसको लेकर आज ज्ञापन सौपा गया है । 

https://gangaprakash.com/wp-content/uploads/2023/09/VID-20230909-WA0037.mp4

इस पुरे मामले में गोडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रो के हको में पडे डाके को लेकर आज ज्ञापन सौपा गया है, उन्होने कहा कि लगातार बैगा आदिवासी लोगो के साथ छलावा किया जा रहा है, वनांचल क्षेत्र में चिकित्सा , सडक , पानी सहित मूल भूत सुविधाओ की कमी है अगर 07 दिवस के भीतर दोषियों पर कार्यवाही नही की जाती है तो आंदोलन किया जायेगा । 

https://gangaprakash.com/wp-content/uploads/2023/09/VID-20230909-WA0036.mp4

इस पुरे मामले पर जिला कांग्र्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि चुनाव का समय है कुछ राजनीतिग्य लोग मेरी छबि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। 2010 में मेरे द्वारा वन विभाग में  छड़, रेत, गिट्टी सप्लाय का काम किया गया था। कार्य एजेंसी स्वम् वन विभाग है। मैं जो समान सप्लाय किया था उसका बिल जमा किया उतना पैसा प्राप्त किया। मेरे अलावा 11 अन्य लोग भी हैं जिन्होंने सामान सप्लाय का काम किया था।उन लोगो को न टारगेट कर  मेरा नाम सिर्फ इसलिए उछाला जा रहा है ताकि मेरी छबि खराब की जा सके।मैं कैसा हूँ ये पूरी लोरमी विधानसभा की जनता जानती है।

इस पुरे मामले पर ए डी एम मुंगेली विरेन्द्र पाटले ने कहा कि आज ज्ञापन सौपा गया है पुरे मामले की जांच कर अवगत कराया जायेगा । विस्थापन के दौरान मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पुछे जाने पर उन्होने कहा की जांच के बाद जो तथ्य सामने आयेगा उसके अनुसार कार्य किया जायेगा ।

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version