अघोरी बाबाओ की प्रस्तुति रहा आकर्षण का केंद्र
डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। नगर में महाशिवरात्रि के पवन पावन पर्व पर शुक्रवार को बाबा महादेव का भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो कि नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होते हुए वापस अपने हनुमान मंदिर में विसर्जित हुई . नगर के महाकाल भक्त मंडली के सौजन्य से प्रतिवर्ष महाकाल यात्रा का आयोजन किया जाता है. इधर सुबह से ही सभी शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिरों में पूजन, हवन और महाप्रसादी का वितरण किया गया. वहीं देर रात तक महादेव का अभिषेक और अन्य धार्मिक विधान संपन्न किया गया. बाबा की शोभायात्रा में हजारों की संख्या में बुजुर्ग, महिला, बच्चे और शामिल हुए. शोभायात्रा स्थानीय हनुमानजी मंदिर से प्रारंभ हुई और सदर लाइन, फव्वारा चौक, श्रीराम द्वारा होते हुए गंतव्य स्थान तक पहुंची. इस दौरान त्रिनयन ग्रुप के सदस्यों द्वारा महाकाल का भव्य रूप धारण किया गया था. नंदी में बैठे भगवान शिव पार्वती की जोड़ी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही थी. इधर उनके दूत भूत बाबा की भक्ति में झूम रहे थे. वहीं नगरवासी भी महादेव की बारात में जमकर आनंद उठाया। शोभायात्रा जब में रोड में पहुंची तो भक्तो के आनद में और उत्साह बढ़ गया. जगह जगह इस रैली का स्वागत किया गया. पानी से लेकर शरबत और खाने की चीजों का वितरण किया गया. इतना ही नहीं राहगीर भी बाबा की इस शोभायात्रा का आनंद लेते झूमते नजर आए।
There is no ads to display, Please add some
