बलरामपुर (गंगा प्रकाश)। बलरामपुर जिले के राजपुर में शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के पदाधिकारियों ने अनुविभागीय अधिकारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है, दिए ज्ञापन में कहा है कि जिले में ब्लॉक स्तर के कार्यपालन अधिकारी ( C.E.O.) जनपद के द्वारा पंचायतों से सांठगांठ कर शासन की महत्वकांक्षी योजना ( नरूवा, गुरवा, बाड़ी) एवं गौठानो में भ्रष्टाचार कमीशन खोरी की ग्राम वार जांच कराकर दोषियों को दंडित कराए जाने के का मांग किया है,
शिवसेना नेता विकास कुमार यादव ने कहा कि शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गुरवा एवं बाड़ी एवं ग्रामीण गौठानो में पंचायत स्तर पर सांठगांठ करके सरकारी योजनाओं का बड़े पैमाने पर कमीशन खोरी एवं भ्रष्टाचार का खेल अनवरत जारी है गौठानो में ना तो पशु हैं ना ही उनके लिए चारागाह है न ही उनके लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध है, और ग्राम वार जितने भी काम हुए हैं सभी में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सरपंच सचिव ग्रामीण जनता की योजनाओं को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कर योजनाओं को बर्बाद कर रहे हैं जिससे आम जनमानस के मध्य एक आक्रोश एवं निराशा का माहौल निर्मित हो गया है, ग्रामवासी अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं उन्होंने कहा जिससे शिवसेना के पदाधिकारी निरंतर अपने जनसंपर्क में उक्त तथ्यों पर मंथन कर उपरोक्त समस्या को प्रस्तुत कर उचित कार्यवाही कर रिकवरी जांच एवं दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग किया है, इस दौरान राजपुर ब्लाक प्रभारी प्रभु दास मानिकपुरी, दिनेश, देशनाथ, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some




