नहीं हटने पर स्कूलों में ताला जड़ किया जाएगा प्रदर्शन

लखनपुर (गंगा प्रकाश) लखनपुर विकासखंड के गुमगराकला गुमगरा खुर्द संकुल क्षेत्र के कटकोना परसोडी कला गुमगराकला गुमगराखुर्द के सरपंच एवं ग्रामीणों के द्वारा विगत कुछ दिन पूर्व कलेक्टर सरगुजा के जनदर्शन में शिकायत करके स्वीपर भर्ती एवं उनके मनमाने रवैया को लेकर के शिकायत प्रस्तुत किया गया था शिकायत प्रस्तुत किए जाने एवं समाचार पत्रों में प्रकाशन किए जाने के पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा विभिन्न स्कूलों में हरी सब्जी के कार्य के लिए जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रत्येक स्कूल में निरीक्षण करने विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा था इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा कटकोना मिडिल स्कूल में निरीक्षण करने आए विकासखंड शिक्षा अधिकारी की जानकारी होने का पश्चात ग्रामीणों ने उक्त शिक्षक के शिकायत लेकर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष आए तो संकुल समन्वयक के द्वारा कुछ विशेष पार्टी का नाम लेकर के सरपंचों को धमकाते हुए कहा गया कि आप लोगों का वित्त आयोग मत की कागज निकालकर जांच कराऊंगा जिसका वीडियो वायरल होने के पश्चात आज फिर क्षेत्र के ग्रामीण व सरपंच गण जनदर्शन में कलेक्टर के पास मुलाकात कर उक्त समस्या के बारे में अवगत कराने के साथ ही उक्त संकुल समन्वयक एवं शिक्षक को तत्काल 3 दिवस के अंदर हटाए जाने की मांग की वही ग्रामीणों ने कहा कि यदि तीन दिवस के अंदर नहीं हटाया जाता है तो हम 5 तारीख को प्रभावित स्कूलों में ताला जड़कर के प्रदर्शन की बात कही है।