अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

सरगुजा (गंगा प्रकाश)। दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा हत्याकांड की घटना को अंजाम देने के बाद लगातार फरार चल रहे मामले के मुख्य साजिशकर्ता आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं साथी वाहन चालक आरोपी राजा यादव को आखिरकार सरगुजा पुलिस ने सतत प्रयास से गिरफ़्तार करने में  सफलता हासिल की है। प्रकरण में आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन एवं अन्य सामानो की जप्ती किया जाना शेष है , वहीं मामले में अग्रिम जांच विवेचना जारी है।

                                                   इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल (भापुसे) ने बताया विगत माह  20 जुलाई को प्रार्थिया सलीमा लकड़ा पति संदीप लकड़ा निवासी बेलजोरा थाना सीतापुर ने थाना आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रार्थिया के पति दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा को 07 जून 2024 के शाम लगभग सात से आठ बजे के मध्य ठेकेदार अभिषेक पाण्डेय एवं उसके सहयोगी गौरी तिवारी , प्रत्युश पाण्डेय के द्वारा ग्राम उलकिया में मारपीट कर अपनी गाड़ी में अपहरण कर लिये थे। उक्त घटना के बाद से प्रार्थिया का पति घर नही आया है , मामले मे प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 219/24 धारा 365, 323, 34 भा.द.वि एवं एस. सी/एस. टी. एक्ट की धारा 3 (2) 5 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले में अपहृत युवक दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा का पता तलाश करते हुये मामले के आरोपी प्रत्युश पाण्डेय , गुड्डू कुमार , तुलेश्वर तिवारी और शैल शक्ति साहू को पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपने बयान में बताया गया कि घटना दिनांक 07 जून 2024 को अभिषेक पाण्डेय के ठेकेदारी कार्यस्थल साईट से लोहा व छड़ की चोरी कर लेने के संदेह पर अपहृत दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा को आरोपियों द्वारा सोनतरई सीतापुर स्थित आरोपियों के अपने ऑफिस में लाकर हाथ मुक्का लात व बेसबॉल बैट से मारपीट कर उसकी हत्या करने के उद्देश्य से अत्यधिक घायल अवस्था में हाथ पांव बांधकर आमाटोली सीतापुर स्थित अपने गोदाम में ले जाकर बंद करके चले गये। फिर 08 जून को गोदाम आकर देखने पर अपहृत दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा की मृत्यु होने पर मृतक के शव को अभिषेक पाण्डेय के कम्पनी के पीकअप वाहन में लोड कर प्रत्युष पाण्डेय एवं अन्य आरोपियों द्वारा कमलेश्वरपुर के ग्राम लुरेना बड़वापाट आकर अभिषेक पाण्डेय के साथ बड़वापाट मोहल्ले में नल जल योजना के तहत लगाये जा रहे निर्माणाधीन पानी टंकी (ओवरहेड टैंक) के टावर के नीचे जेसीबी से गड्ढा खोदकर अपहृत दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा के शव को गड्ढे में डालकर उपर से क्रांकिट की ढलाई कर देना बताया गया। आरोपी प्रत्युस पाण्डेय के निशानदेही पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष ग्राम लुरेना बड़वापाट में नलजल योजना के तथा बनाये गये पानी टंकी के नीचे पंचानो एवं परिजनों के समक्ष जेसीबी से खुदाई करवाकर शव बरामद किया जाकर उसकी पहचान परिजनों से करायी गयी। अपहृत दीपेश उर्फ संदीप लकडा का शव होने की पहचान होने पर मामले में मर्ग क्रमांक 142/24 धारा 174 द.प्र.सं. (194 बी.एन.एस.एस.) कायम किया गया शव पंचनामा पश्चात शव को पीएम हेतु भेजा गया। प्रकरण में धारा सदर का अपराध घटित होना पाये जाने पर प्रकरण में धारा 302, 201, 212, 506, 147, 120 (बी), भा.द.स.जोड़ी गयी। पुलिस टीम द्वारा मामले में अग्रिम जांच विवेचना करते हुये मामले मे शामिल आरोपी गौरी तिवारी एवं फरार आरोपियों कों सहयोग प्रदान करने वाले आरोपी राहल दीपांशु महाराज एवं गोदाम की रखवाली करने वाले आरोपी जहांगीर अंसारी और मो सब्बा अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था। वहीं मामले का साजिशकर्ता मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य आरोपी राजा यादव मामले में फरार चल रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक सूचना प्रदान करने पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग (भापुसे.) द्वारा 30000 रुपये एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल (भापुसे.) द्वारा 10000 रुपये ईनाम की उद्घोषणा की गई थी एवं मामले में फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने के दिशा निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम मे पुलिस टीम को मामले के फरार मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य आरोपी राजा यादव के सम्बन्ध मे महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई थी। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य आरोपी राजा यादव को जिला न्यायालय परिसर के पास से घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया, मुख्य आरोपी को हिरासत में लेने पश्चात पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा अपना नाम अभिषेक पाण्डेय आत्मज राजेश पाण्डेय उम्र 28 वर्ष निवासी बंदना बस स्टैंड थाना सीतापुर हाल मुकाम मुल्ज़िमपारा थाना सीतापुर एवं राजा यादव आत्मज रामचंद्र यादव उम्र 20 वर्ष निवासी बारिमा जंगलपारा थाना कमलेश्वरपुर* का होना बताये।‌ मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य आरोपी राजा यादव से हिकमतअमली से पूछताछ किये जाने पर मामले का खुलासा होने के डर से फरार होना बताया गया। फरार होने के पश्चात मुख्य आरोपी अपने साथी राजा यादव के साथ जिला बिलासपुर पहुंचकर अपने बहन दामाद राहुल उर्फ दीपांशु महाराज से सहायता प्राप्त कर बहन दामाद के घर धमतरी के पास घटना में प्रयुक्त इन्नोवा वाहन कों रखकर अपने बहन दामाद राहुल उर्फ दीपांशु महाराज से नगद रकम 50000 रुपये एवं क्रेडिट कार्ड लेकर कैब की सहायता से जगदलपुर चला गया और कैब ड्राइवर के नाम से सिम खरीदकर व्हाट्सअप कॉल के माध्यम से अपने बहन दामाद राहुल उर्फ दीपांशु महाराज से सम्पर्क में था। गिरफ्तारी के डर से आरोपी अपने साथी राजा यादव के साथ हैदराबाद ,तिरुपति , बैंगलोर , भोपाल , ग्वालियर , झांसी अयोध्या गोरखपुर होते हुये नेपाल बॉर्डर चले गये। आरोपी नेपाल के काठमांडू , पोखरा , कपील वस्तु , महेन्द्रनगर मे कई दिनों तक अलग – अलग ठिकानो मे रहकर प्रकरण मे फरार चल रहा था। आरोपी नेपाल के अलग अलग लॉज होटल में फर्जी नाम पता बताकर लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था , आरोपी की गिरफ्तारी हेतु गठित विशेष टीम द्वारा नेपाल रवाना होकर नेपाल पुलिस की सहायता से आरोपी के हर संभावित ठिकानो पर लगातार दबिश दी जा रही थी। इस दौरान आरोपी ट्रेस होने से बचने हेतु वी.पी.एन. के जरिये टेलीग्राम का उपयोग किया था , पुलिस टीम के नेपाल पहुंचकर आरोपी के ठिकानो पर लगातार छापेमार कार्यवाही से आरोपी नेपाल से भागकर अम्बिकापुर वापस आया था। वह जिला न्यायालय में प्रकरण मे आत्मसमर्पण करने अपने साथी अन्य आरोपी राजा यादव के आया था , जिन्हे पुलिस टीम द्वारा जिला न्यायालय परिसर के पास से गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य आरोपी राजा यादव से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा की हत्या कर मृतक के शव को निर्माणाधीन पानी टंकी के निचे छुपाकर ऊपर कांक्रीट की ढलाई कर देना स्वीकार किया गया। आरोपियों द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपियों की पुलिस अभिरक्षा प्राप्त की गई है। आरोपियों के कब्जे से कुल 03 नग मोबाइल , लैपटॉप 01 नग , क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड 04 नग , 02 नग सिम , मोबाइल 01 नग राजा यादव से बरामद किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर राजेंद्र मंडावी , थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख , साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा , स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय , प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह , प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान , आरक्षक मनीष सिंह , अशोक यादव , अनुज जायसवाल , सत्येंद्र दुबे , संजीव चौबे , विकाश सिंह , लालदेव सिंह एवं थाना सीतापुर के पुलिस अधिकारी / कर्मचारी शामिल रहे।

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version