डोंगरगांव(गंगा प्रकाश)। सूत्रधार संस्था इंदौर द्वारा आयोजित दो दिवसीय एकल व एकांकी नाट्य स्पर्धा का समापन 4 फरवरी 2024 को इंदौर में हुआ, जिसमें दिल्ली, देहरादून, इंदौर समेत अन्य जगहों से नाट्य स्पर्धा में कलाकारों ने नाटक किए। राजनांदगांव की नाट्य संस्था “राजनांदगांव थिएटर ग्रुप” द्वारा भी वहां मौजूद होकर अपने नाटक “जब मैं सिर्फ़ एक औरत होती हूं ” का मंचन किया गया।कुल 17 नाटक किए गए जिसमें राजनांदगांव थिएटर ग्रुप के कलाकार नीरज उके को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया … सूत्रधार संस्था जो की इंदौर की जानी मानी संस्था है, पिछले 17 वर्षो से लगातार इस तरह नाट्य स्पर्धा आयोजित करते आ रही है।
11 लोगों का दल राजनांदगांव से इंदौर गया ,नाटक का निर्देशन राजनांदगांव के रितेश सिंघाड़े ने किया था। आपको बता दे नीरज उके डोंगरगांव के रहने वाले हैं,इस तरह पहले भी अलग- अलग राज्यों में वो अन्य नाटकों में बहुत बार सम्मानित हो चुके हैं। हाल ही में उनकी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म गुईयां आई थी, जिसमें उन्होंने मुख्य विलन की भूमिका निभाई थी,आने वाले समय में वो बॉलीवुड की वेब सीरीज में भी नज़र आएंगे।
There is no ads to display, Please add some




