विजयपुरा (कर्नाटक)। कर्नाटक के विजयपुरा जिले में मंगलवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ब्रांच में पांच हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोलकर करीब 21 करोड़ रुपए की डकैती को अंजाम दिया। इसमें 1.04 करोड़ रुपए नकद और लगभग 20 किलो सोना शामिल बताया जा रहा है, जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपए आंकी गई है।
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बैंक अधिकारियों से संपर्क कर लूटे गए कैश व गहनों का सही ब्योरा जुटाना शुरू किया। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि आरोपी घटना के बाद महाराष्ट्र की ओर भाग निकले हैं। फिलहाल पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बैंक की सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। फिलहाल इस बड़ी वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा
There is no ads to display, Please add some


