धमतरी (गंगा प्रकाश)। इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र में बड़ा धार्मिक और सामाजिक आयोजन होने जा रहा है। सोंधुर में 40 फीट ऊँची भोलेबाबा की भव्य प्रतिमा का निर्माण तेज़ी से जारी है, जो पूरा होने पर यहाँ का प्रमुख आध्यात्मिक स्थल बनेगा।
प्रतिमा के निर्माण स्थल पर ही आगामी महाशिवरात्रि के दिन श्री बाबा भोलानाथ की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान से की जाएगी। इसी पवित्र अवसर पर सांकरा स्थित श्री महेश फाउंडेशन द्वारा भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में कुल 21 जोड़ों का निःशुल्क विवाह कराया जाएगा। विवाह स्थल भोलेबाबा की प्रतिमा के ठीक पास बनाया जा रहा है ताकि नवविवाहित जोड़े भगवान शिव-बोलेबाबा की कृपा और आशीर्वाद में अपना जीवन आरंभ कर सकें।
आयोजक हितेश सिन्हा ने बताया कि इस सामूहिक विवाह में सिर्फ गरीब, निर्धन और असहाय परिवारों की बेटियों को शामिल किया जाएगा। उद्देश्य यह है कि आर्थिक अभाव किसी भी बेटी के विवाह में रुकावट न बने।
पंजीयन एवं जानकारी के लिए संपर्क
मोबाइल : 7008540332
आयोजक—श्री महेश फाउंडेशन, सांकरा
