Author: Ganga Prakash
छुरा(गंगा प्रकाश)। छुरा जनपद पंचायत इन दिनों विकास नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार, वसूली और प्रशासनिक संरक्षण के आरोपों को लेकर सुर्खियों में है। प्रभारी सीईओ सतीष चन्द्रवंशी एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। ताजा मामला एक वाहन मालिक से जुड़ा है, जिसने छह महीने से भुगतान नहीं होने, जबरन पैसे वापस लेने, कोरा बिल पर हस्ताक्षर कराने और शिकायत करने पर मोबाइल नंबर ब्लॉक करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन चुका है। वाहन मालिक शरीफ खान ने बताया कि उन्होंने अपना चार पहिया वाहन जनपद पंचायत छुरा में…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य के 16 अधिकारियों का तबादला किया गया है। सचिवालय सेवा के 16 अनुभाग अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक अलग अलग पदों पर पदस्थ किया गया है। देखें सूची..
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के बच्चों को किसी विशेष घटना में प्रदर्शित उनके अदम्य साहस, बुद्धिमत्ता एवं वीरता के सम्मान में राज्य वीरता पुरस्कार वर्ष 2025 प्रदान किया जा रहा है। इस पुरस्कार के अंतर्गत 5 बालक/बालिकाओं को पच्चीस हजार रुपए की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, जी.ई. रोड, रायपुर स्थित कार्यालय के सूचना पटल पर कार्यालयीन समय में 20 दिसंबर 2025 तक देखी जा सकती है। इच्छुक आवेदक अपनी प्रविष्टियाँ 20 दिसंबर 2025 तक जिला कार्यालय, महिला एवं बाल…
मुकेश कुमार बंसल एक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं, जो छत्तीसगढ़ कैडर के 2005 बैच से जुड़े हैं। वे वित्तीय प्रबंधन, जिला प्रशासन और राज्य स्तरीय नीति निर्माण में अपनी विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं। वर्तमान में वे वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं। इसके अलावा, वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को विषम मामलों में सलाह देने वाले सचिव के पद पर भी हैं। उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की आर्थिक नीतियों, जिला विकास योजनाओं और नई पहलों को गति मिली है। बंसल को मिट स्लोन स्कूल ऑफ…
छत्तीसगढ़ में हुए कथित 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में आज महत्वपूर्ण कार्रवाई हुई है। EOW–ACB स्पेशल कोर्ट में कारोबारी नीतेश पुरोहित, यश पुरोहित, अतुल सिंह सहित कुल 6 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश कर दिया गया है।जांच एजेंसी ने कोर्ट में 6500 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें सभी आरोपियों की भूमिका, वित्तीय लेनदेन और कथित अनियमितताओं का विवरण शामिल है।
माओवादी हिंसा के खिलाफ चल रही “पूना मारगेम : पुनर्वास से पुनर्जीवन” मुहिम ने तहत एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। नारायणपुर जिले में मंगलवार को कुल 28 माओवादी कैडरों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का निर्णय लिया। इनमें 19 महिला माओवादी भी शामिल हैं, जिन पर कुल 89 लाख रुपये का इनाम घोषित था। नारायणपुर जिला प्रशासन, बस्तर पुलिस, सुरक्षा बलों और स्थानीय समाज के प्रयासों से यह आत्मसमर्पण संभव हुआ है। यह कदम न सिर्फ क्षेत्र में बढ़ते विश्वास का संकेत है, बल्कि माओवादी नेटवर्क के कमजोर पड़ने की दिशा में भी बड़ा परिवर्तन…
रायपुर: युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, प्रेरणा और सुनियोजित कैरियर निर्माण के उद्देश्य से प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओ.पी. चौधरी के विशेष पहल पर आज रायगढ जिले के पुसौर में भव्य कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा सुपर-30 के संस्थापक पद्मश्री श्री आनंद कुमार ने विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र दिए। कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने 66 चयनित विद्यार्थियों को 5-5 हजार रुपये स्वेच्छानुदान प्रदान करने की घोषणा की। इसके साथ ही कहा कि आगामी वर्ष कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की मेरिट सूचियों में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों…
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में विशेष गहन पनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। जिन अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी किया गया हैं, उनमें 4 तहसीलदार और 2 सीएमओ शामिल हैं। काम अपेक्षाकृत कम होने से कलेक्टर ने नाराजगी प्रकट करते हुए स्पष्ट कहा कि संबंधित अधिकारी गणना पत्रकों के डिजिटाइज्ड कार्य को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जो निर्वाचन कार्य में लापरवाही तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना को दर्शाता है। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशों के अनुरूप विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 का कार्य…
रायपुर: कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर सक्रिय रहते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा द्वारा विकास कार्यों को लगातार स्वीकृति दिलाकर उन्हें धरातल पर उतारा जा रहा है। इसी कड़ी में अपने कबीरधाम प्रवास के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सहसपुर लोहारा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सारी एवं ग्राम चंदैनी में कुल 1 करोड़ 98 लाख 91 हजार रूपए की लागत से सड़क, नाली एवं पुल-पुलिया निर्माण कार्यों का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। ग्राम आगमन पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा का ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक रूप से उत्साह और उल्लास के साथ राउत नाचा…
विधायक रोहित साहू के प्रयासों से 10 करोड़ रुपए से अधिक की बड़ी सौगात गरियाबंद/राजिम (गंगा प्रकाश)। राजिम विधानसभा क्षेत्र की वर्षों पुरानी और बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। क्षेत्र की खराब और जर्जर सड़कों को पुनर्जीवित करने के लिए 10 करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति मिल चुकी है। यह स्वीकृति विधायक रोहित साहू के निरंतर प्रयासों और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष परिणाम है। पदभार संभालने के बाद से ही विधायक साहू क्षेत्र के चौतरफा विकास को लेकर सक्रिय रहे हैं। उनके कार्यकाल में विकास की गति न केवल बढ़ी है, बल्कि आमजन…
About Us
Chif Editor – Prakash Kumar yadav
Founder – Gangaprakash
Contact us
📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996
📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com
🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205
Important pages
Disclaimer
गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।
Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology
