50 crores illegal property रायपुर, 14 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ की निलंबित वरिष्ठ अफसर सौम्या चौरसिया की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने रायपुर की विशेष अदालत में सौम्या के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक नया और विस्तृत आरोप पत्र दाखिल किया है। इस 10,000 पन्नों के चालान में चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं।
Midday Meal: मध्यान्ह भोजन में बदबूदार चटनी, शिक्षिका निलंबित, जांच में सामने आई लापरवाही
EOW के अनुसार, सौम्या चौरसिया के पास करीब 50 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति है, जिसमें से 45 संपत्तियां बेनामी रूप में खरीदी गई हैं। यह संपत्तियां नकद, सोना, चल-अचल संपत्ति और कई फर्जी निवेशों के रूप में दर्ज हैं। ब्यूरो का दावा है कि ये संपत्तियां उनकी घोषित आय से कई गुना अधिक हैं।
Restriction On Movement : बलौदाबाजार में मिनी ट्रक से एनीकट पार, प्रशासन ने आवाजाही पर लगाई रोक
सौम्या चौरसिया, जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव रह चुकी हैं, पहले ही 450 करोड़ रुपये के कोल लेवी मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी और ईओडब्ल्यू द्वारा गिरफ्तार की जा चुकी हैं। करीब दो वर्षों तक जेल में रहने के बाद वह तीन महीने पहले सुप्रीम कोर्ट से सशर्त ज़मानत पर रिहा हुई थीं।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार, सौम्या फिलहाल बेंगलुरु में रह रही हैं और वहीं से अदालती पेशियों में शामिल हो रही हैं।



