गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी फिंगेश्वर में अध्ययनरत 52 छात्राओं को जो 9 वीं कक्षा में पढ़ रही है, सरस्वती सायकल योजना अन्तर्गत छ.ग. शासन की तरफ से निशुल्क सायकल का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रही श्रीमती संतोषी श्रीवास्तव ने कहा कि सायकल मिलने से अब छात्राओं को स्कूल आने में काफी सुविधा होगी। समय पर स्कूल आ सकेंगी, समय के साथ साथ पैदल आने जाने में हो रही दिक्कतों एवं बेवजह के श्रम से भी राहत होगी। श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि योजना न केवल पढ़ाई में सहायक होगी साथ ही आत्मविश्वास एवं आत्मनिर्भरता बढ़ने से छात्राओं को पढ़ने में मन लगेगा। प्रबंधन समिति की सदस्य श्रीमती अदिति पहाड़िया ने सरकार की इस योजना को बेटी पढ़ाओ-बेटी पढ़ाओ से जोड़कर देखा जाए तो ग्राम्यांचल में सायकल मिलने से छात्रा पढ़ाई का स्तर तेजी से बढ़ा है, छात्राएं 9 वीं पढ़ने से उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा बलवती होती है। शाला की पूर्व वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने इस अवसर पर छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा कि यह योजना बेटियों को सशक्कत बनाने उनके सपनों को साकार करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेगी। इस अवसर पर पार्षद शांति कोसरे, अदिति पहाड़िया, बिना निषाद, गीतू साहू, गुंजा सोनी, भुनेश्वरी साहू सहित सभी शिक्षक एवं काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।
There is no ads to display, Please add some




