बिलासपुर : दिनदहाड़े एक युवक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूटकर भाग निकला। वह कॉलोनी में स्कूटी पर सवार होकर कुरियर बॉय बनकर आया था। इस दौरान महिला को अपनी बातों में उलझाकर रखा। फिर मौका मिलते ही गले से चेन लेकर फरार हो गया। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
Atomic Energy: न्यूक्लियर एनर्जी कानूनों में होगा बदलाव, मोदी सरकार बना रही बड़ा प्लान
महावीर नगर शहर की पॉश कॉलोनी है, जहां लूट की यह वारदात हुई। दरअसल, शांति सुधा (71) पति के साथ घर पर थी। उसी समय स्कूटी सवार एक युवक आया, जो हेलमेट पहना था। उसने महिला के घर अपनी गाड़ी खड़ी की, जिसके बाद बेल बजाया। आवाज सुनकर महिला गेट के अंदर से आवाज लगाई, तब युवक ने खुद को कुरियर बॉय बताया।
महिला गेट के अंदर से ही युवक से बात कर रही थी और उसके घर आने का कारण पूछा, तब हाथ पर कागज रखे युवक ने साइन करने का झांसा दिया और बताया कि उनका पार्सल आया है। जिस पर महिला गेट के पास आ गई। कहा जा रहा है कि कॉलोनी में तीन-चार दिन से युवक घूम रहा था। इससे आशंका है कि वह पहले मकान में पहले रेकी किया होगा, जिसके बाद उसने मौका पाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की टीम कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी युवक की स्कूटी और उसके हुलिए के आधार पर तलाश में जुट गई है।
There is no ads to display, Please add some




