बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है। SECR एक बार फिर से अपने कुछ ट्रेनों को रद्द करने जा रही है। दरअसल, झलवारा में नॉन इंटरलाकिंग का काम होना है, जिसके चलते 1 जून से 8 जून तक कुल 18 ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
CG Train Cancellation List: रद्द ट्रेनों की लिस्ट
दिनांक 01 से 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 03 से 09 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18235 भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 02 से 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 03 से 08 जून 2025 को गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 02, 04 एवं 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 11751 रीवा – चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 03, 05 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी – रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 02 एवं 05 जून 2025 को गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ – रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक 03 एवं 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 125356 रायपुर – लखनऊ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक 03 एवं 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग – निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक 04 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन – दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक 01 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग – अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक 02 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18214 अजमेर –दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक 05 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग – नवतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18206 नवतनवा – दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक 03, 05 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 51755 चिरमिरी – अनुपपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
दिनांक 03, 05 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 51756 अनुपपुर – चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी।
दिनांक 02 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 61601 कटनी – चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी।
दिनांक 03 एवं 08 जून 2025 को गाड़ी संख्या 61602 चिरमिरी – कटनी पैसेंजर रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
दिनांक 02 से 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 15231 बरौनी – गोंदिया एक्सप्रेस व्हाया बरौनी, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट एवं गोंदिया से होते हुए चलेगी
दिनांक 02 से 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस व्हाया गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी एवं बरौनी से होते हुए चलेगी।
Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version