धमतरी – भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमर्रा से एक रूह कंपा देने वाला हादसा सामने आया है। सीसीटीवी कैमरे में कैद इस घटना में एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक ड्राइवर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
BSNL Q-5G सर्विस का सिर्फ ये लोग ले पाएंगे फायदा, जानें मंथली प्लान की कीमत?
हादसा बीती देर रात का है, जब ट्रक ड्राइवर तामेश्वर साहू जो खपरी गांव के रहने वाले थे पेट्रोल टंकी के पास अपने ट्रक को रोड किनारे खड़ा कर सड़क क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात कार ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
Brekings: “दूसरी पत्नी” बताकर आवास योजना से वंचित: मोंगरा की आदिवासी महिला मीना कमार की पीड़ा
पूरा हादसा पास लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया, जो अब पुलिस की जांच में मददगार साबित हो रहा है। फिलहाल भखारा पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
There is no ads to display, Please add some




