नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट के लिए खुशखबरी लगातार जारी है। भारत को 52 साल बाद पहली बार महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जिताने वाली स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दीप्ति शर्मा अब आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में दुनिया की नंबर-1 गेंदबाज बन गई हैं।
मंगलवार को जारी हुई आईसीसी की लेटेस्ट रैंकिंग में दीप्ति ने शानदार प्रदर्शन का इनाम पाया और शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया। उनकी निरंतरता और दबाव में विकेट निकालने की क्षमता ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है।
लोकतंत्र की पाठशाला बना नेशनल रोवर – रेंजर जंबूरी
हालांकि इस रैंकिंग अपडेट में भारतीय टीम की उपकप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना को झटका लगा है। टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग में स्मृति से साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वॉल्वार्ट ने नंबर-1 की पोजीशन छीन ली है। स्मृति मंधाना अब दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं।
नई रैंकिंग में केवल दीप्ति और स्मृति ही नहीं, बल्कि कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिला है। कुछ खिलाड़ियों ने छलांग लगाई है तो कुछ को नुकसान उठाना पड़ा है।
दीप्ति शर्मा का नंबर-1 बनना भारतीय महिला क्रिकेट की बढ़ती ताकत को दर्शाता है। वर्ल्ड कप जीत के बाद यह उपलब्धि टीम इंडिया के आत्मविश्वास को और मजबूत करेगी और आने वाले टूर्नामेंट्स में भारतीय खिलाड़ियों के हौसले बुलंद करेगी।
There is no ads to display, Please add some


