Sirpur Festival, , सिरपुर। विश्व प्रसिद्ध बौद्ध एवं ऐतिहासिक पर्यटन स्थल सिरपुर में आयोजित होने वाले सिरपुर महोत्सव 2026 को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। महोत्सव को भव्य और यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। इसी क्रम में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने महोत्सव स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मुख्य महोत्सव स्थल, मंच, डोम, दर्शक दीर्घा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, विद्युत व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह चाक-चौबंद होनी चाहिए, ताकि देश-प्रदेश से आने वाले पर्यटकों और दर्शकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
कलेक्टर लंगेह ने अधिकारियों से कहा कि मुख्य मंच तक पहुंचने वाले मार्गों को पर्याप्त चौड़ा रखा जाए, जिससे आवागमन सुगम रहे। साथ ही दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैठने की व्यवस्था सुव्यवस्थित और सुरक्षित होनी चाहिए। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने, ट्रैफिक नियंत्रण और आपातकालीन सेवाओं के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
इस वर्ष के सिरपुर महोत्सव में बॉलीवुड और छालीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियां दर्शकों को देखने को मिलेंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोकनृत्य, संगीत और रंगारंग प्रस्तुतियों के जरिए छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला और संस्कृति को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
महोत्सव के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस और मेडिकल टीम की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति तथा बैकअप व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया है।
There is no ads to display, Please add some


