CG Breaking News , दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बार फिर रेल सुरक्षा को चुनौती देने वाली घटना सामने आई है। खुर्सीपार गेट और पावर हाउस के बीच रेलवे ट्रैक पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया, जिससे ट्रेन के इंजन के सामने लगा शीशा क्रैक हो गया और उसमें दरार आ गई। गनीमत रही कि इस घटना में लोको पायलट और सहायक लोको पायलट पूरी तरह सुरक्षित रहे, अन्यथा एक बड़ा रेल हादसा हो सकता था।
राजधानी रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था हाईटेक, Police Commissionerate System लागू
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब राजधानी एक्सप्रेस तेज रफ्तार से दुर्ग स्टेशन की ओर बढ़ रही थी। अचानक हुए पथराव से इंजन के कांच में तेज आवाज के साथ दरार पड़ गई, जिससे कुछ पल के लिए ट्रेन स्टाफ में हड़कंप मच गया। हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ और सतर्कता से ट्रेन को नियंत्रित किया गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
घटना के तुरंत बाद लोको पायलट ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके में जांच शुरू की। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि पथराव करने वालों की पहचान की जा सके।
गौरतलब है कि दुर्ग और उसके आसपास के इलाकों में इससे पहले भी ट्रेन पर पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसे मामलों से न सिर्फ रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचता है, बल्कि यात्रियों और रेलकर्मियों की जान भी खतरे में पड़ जाती है। रेलवे प्रशासन और आरपीएफ ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
There is no ads to display, Please add some


