कोरिया। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 26 जनवरी 2026 (सोमवार) को कोरिया जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले की सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट चंदन संजय त्रिपाठी ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार गणतंत्र दिवस के दिन शराब की बिक्री, परिवहन और परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शुष्क दिवस के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग और पुलिस को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय पर्वों की गरिमा बनाए रखने एवं कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हर वर्ष गणतंत्र दिवस पर शुष्क दिवस घोषित किया जाता है। प्रशासन ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
There is no ads to display, Please add some


