रायपुर। राजधानी रायपुर में बॉलीवुड अभिनेता मोहित साहू के खिलाफ एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि अभिनेता ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती ने आरोप लगाया कि मोहित साहू उसे उज्जैन ले गया, जहां जबरन शादी कराई गई, लेकिन रायपुर लौटने के बाद उसने शादी से इंकार कर दिया।
युवती के अनुसार, मोहित साहू पहले से शादीशुदा है और उसने अपनी पत्नी और युवती को अलग-अलग स्थानों पर रखा हुआ था। जब इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ तो वाद-विवाद के बाद मारपीट की घटना सामने आई।
T20 World Cup 2026 : Rinku Singh ने धोनी की बराबरी कर फिनिशिंग की नई मिसाल कायम की
पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। मेडिकल जांच भी कराई गई है ताकि मारपीट की पुष्टि हो सके।
There is no ads to display, Please add some


