एक दिन में कैसे फिसली कीमतें
सुबह कारोबार की शुरुआत में ही झवेरी बाजार में दबाव दिखने लगा। ऊंचे स्तरों पर पहुंचे भाव देखकर बड़े निवेशकों ने बिकवाली की। दोपहर तक चांदी में तेज गिरावट दर्ज हुई। सोने में भी लगातार ऑर्डर निकलते रहे। बाजार सूत्रों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय संकेत स्थिर रहे, लेकिन घरेलू स्तर पर मुनाफा वसूली हावी रही।
सर्राफा बाजार से आवाज
“पिछले कुछ सत्रों में सोना-चांदी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे थे। ऐसे में निवेशकों ने मुनाफा निकाला। इसी कारण एक ही दिन में इतनी बड़ी गिरावट दिखी।”
— राजेश मेहता, सर्राफा कारोबारी, झवेरी बाजार
आम खरीदार और निवेशक पर असर
गिरावट के बाद दादर और भायखला जैसे इलाकों की ज्वेलरी दुकानों पर ग्राहकों की पूछताछ बढ़ी। शादी-विवाह के लिए खरीदारी करने वालों को राहत मिली है। निवेशक अब अगले सत्रों पर नजर लगाए हुए हैं। जानकारों का कहना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव बना रहा, तो कीमतों में और उतार-चढ़ाव दिख सकता है।
There is no ads to display, Please add some


